Hindi

Board Exam पास करने पर बिटिया को दें सस्ते+फैंसी 18k Gold Bracelet

Hindi

लाइटवेट कंगन पैटर्न ब्रेसलेट

आप कंगन पैटर्न में भी इस तरह के ब्रेसलेट डिजाइन चुन सकती हैं। ये देखने में आपको हैवी लुक देगा, लेकिन पहनने में लाइटवेट रहेगा। इसमें आप सिंपल से लेकर फैंसी डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्मॉल कॉइंस गोल्ड ब्रेसलेट

इस तरह के स्मॉल कॉइंस गोल्ड ब्रेसलेट भी भारी डिमांड में हैं। ये हाथों की सुंदरता बढ़ा देंगे और हर आउटफिट के साथ मैच होंगे। इसमें चौड़े से लेकर मीडियम चौड़ी डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल स्टडेड गोल्ड ब्रेसलेट

इस तरह के स्टाइलिश पर्ल स्टडेड गोल्ड ब्रेसलेट इनदिनों मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। आप इसमें हार्ट शेप घुंघरू को भी ऐड करा सकती हैं। ये आपकी बेटी की कलाई पर खूब जचेगा।

Image credits: social media
Hindi

टैसल्स पैटर्न गोल्ड ब्रेसलेट

गोल्ड में कई सारे टैसल्स पैटर्न गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें कि इसमें आप अपनी बेटी के पसंद के इमोजी टैसल्स ऐड कराएं। जिससे ये पीस स्टाइलिश बन जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड पर्ल ब्रेसलेट डिजाइन

अगर आपको अपनी बेटी के लिए कोई एवरग्रीन डिजाइन की तलाश है तो इस गोल्ड पर्ल ब्रेसलेट को देखें। ये हर लड़की के लिए परफेक्ट है और इसमें साइज भी आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट

ब्रेसलेट डिजाइन में साइज ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस तरह के एडजस्ट करने वाले गोल्ड ब्रेसलेट को पहन सकती हैं। ये चूड़ियों के साथ भी खूब मैच होते हैं। 

Image credits: social media

अजरख और हैंड ब्लॉक से लाख गुना बेहतर है Kalamkari Blouse की ये डिजाइन!

न्यू ईयर पार्टी की बनेंगी फैशनिस्टा, कॉपी करें जाह्नवी-खुशी के आउटफिट

मनमोहन सिंह के Quotes जो आज सुर्खियों में हैं, माना के तेरी दीद के...

Readymade में लें Silver Blouse, पतिदेव कहेंगे- चांदी जैसा रंग है तेरा