Readymade में लें Silver Blouse, पतिदेव कहेंगे- चांदी जैसा रंग है तेरा
Other Lifestyle Dec 28 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सिल्वर डीप नेक नूडल ब्लाउज
डोरी वाले ब्लाउज पहनना हम सभी पसंद करते हैं। इसके सिल्वर कलर में आप ऐसा डीप वेक नूडल स्ट्रैप पैटर्न चुन सकती हैं। बैक साइड पर डीप नेक को सपोर्ट करने के लिए डोरियां लगवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिल्वर स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन
हैवी एंब्रायडरी पैटर्न में आप इस तरह का सिल्वर स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। इसमें स्लीव्स और नेकलाइन में आप फैंसी गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर वी-नेक ब्लाउज डिजाइन
हर तरह की बॉडी शेप पर वी-नेक ब्लाउज डिजाइन बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करता है। इसमें आपको ब्रॉड के केवल डीप नेक में भी कई तरह की खूबसूरत डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर जीरो नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज
आप मैटेलिक कलर वाले सिल्वर फैब्रिक को चुन सकती हैं। कॉकटेल नाइट या किसी शादी फंक्शन के लिए ऐसे सिल्वर जीरो नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज परफेक्ट हैं। ये आपको एकदम हैवी डीवा लुक देंगे।
Image credits: social media
Hindi
सिल्वर स्वीटहार्ट नेक कटआउट ब्लाउज
मॉडर्न लुक देने वाले स्टाइलिश ब्लाउज को पहनना चाहती हैं तो इस तरह के सिल्वर स्वीटहार्ट नेक कटआउट ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे स्लीवलेस संग कटआउट के साथ बनवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन
चाहें तो इसमें स्लीवलेस सिल्वर मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन भी ले सकती हैं। इसमें चाहें तो मैचिंग कलर कॉम्बिनेशन में डार्क ग्रीन, पिंक, मैरून जैसे डार्क कलर्स की एंब्रायडरी चुनें।