Hindi

2G में बिटियां की शादी में दें महाराष्ट्रीयन नथ, चांद सा खिलेगा मुखड़ा

Hindi

2 ग्राम में बिटिया के लिए बनवाएं महाराष्ट्रीयन नथ

अगर आपकी बेटी की शादी हो रही है और आप उसे शादी में नोज पिन गिफ्ट करना चाहती हैं, तो आप सोने के तार में महाराष्ट्रीयन नथ बनवा सकती हैं। ये आसानी से 2 ग्राम में बन जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल मराठी डिजाइन नथ

अगर आपकी बेटी का फेस स्लिम है और आप सिंपल सी नथ उसे देना चाहते हैं, तो इस तरीके से छोटे से राउंड शेप की नथ दे सकते हैं। जिसमें नीचे कुछ घुंघरू भी लगे हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ मून नथ डिजाइन

शर्प फीचर नोज वाली लड़कियों पर इस तरह के चांद शेप की महाराष्ट्रीयन नथ बहुत खूबसूरत लगती है, जिसमें नीचे मोतियों की लटकन भी दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड मराठी नथ डिजाइन

सोने की महाराष्ट्रीन नथ भी दुल्हन के चेहरे पर खूब खिलेगी। जिसमें पूरा गोल्ड का काम किया गया है और मोती या स्टोन नहीं लगे हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप मराठी नथ

छोटी नाक वाली लड़कियों पर इस तरह की राउंड शेप की मराठी नथ बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें ऊपर मोतियों का वर्क किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी+पर्ल मराठी नथ

रूबी के लाल स्टोन और सफेद मोतियों से जड़ी हुई इस तरह की नथ भी बिटिया के चेहरे पर बहुत खूबसूरत लगेगी। शादी में इस तरह की नथ पहनकर वह चांद सी खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीक महाराष्ट्रीयन नथ डिजाइन

एंटीक ज्वेलरी में डल गोल्ड का इस्तेमाल होता है। आप ग्रीन स्टोन वाली मराठी नथ अपनी बेटी के लिए ले सकती हैं, जिसमें मोतियों के ड्रॉपलेट्स भी दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest

2025 में सेट करें Hair Trends, रोज बदलें Hina Khan से 7 Hairstyles

पिंक साड़ी संग कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज डिजाइंस, बिटिया की बढ़ा देगी ब्यूटी

खुला रह जाएगा सास का मुंह ! बेटी को गिफ्ट करें Coin Gold Necklace

हंसिका से सीखें कैसे पीयर बॉडी पर पहनना है लहंगे, कर्वी दिखेगा फिगर