Hindi

हंसिका से सीखें कैसे पीयर बॉडी पर पहनना है लहंगे, कर्वी दिखेगा फिगर

Hindi

हंसिका मोटवानी लहंगा लुक्स

हंसिका मोटवानी की तरह अगर आपका भी पीयर बॉडी शेप है और आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो उनकी तरह हाई वेस्ट लहंगा और स्लीवलेस ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल लहंगा लुक करें ट्राई

हंसिका की तरह आप पेस्टल कलर का प्लेयर लहंगा भी पहन सकती हैं, जिसके ऊपर जरी से फ्लावर का वर्क किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने फुल ट्रांसपेरेंट स्लीव्स ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस फिश कट स्टाइल लहंगा

पीयर शेप बॉडी पर फिश कट लहंगा बहुत ही अच्छा लगता है। जैसे हंसिका ने रेड कलर का सीक्वेंस वर्क किया हुआ फिश कट लहंगा पहना है और उसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज और नेट की चुन्नी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन ग्रीन फ्लेयर लहंगा

नियॉन ग्रीन कलर भी आपके ऊपर बहुत ही खूबसूरत लगेगा। आप हाई वेस्ट स्टाइल में ए लाइन लहंगा बनवाएं। इसके साथ चौड़े स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहनें और साइड में चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फ्लोरल प्रिंट लहंगा

हंसिका की तरह एकदम प्यारी दिखने के लिए आप व्हाइट बेस में रेड-ग्रीन फ्लावर और पत्तियों के प्रिंट वाला लहंगा कैरी करें। इसके साथ सेम फैब्रिक का ब्लाउज बनवाएं और व्हाइट चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विद जैकेट स्टाइल ब्लाउज

प्रिंटेड लहंगे के साथ आप पहले सेम फैब्रिक का स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। उसके ऊपर आप ओपन स्लीव्स जैकेट कैरी करके एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद लहंगा

हंसिका की तरह टिशू फैब्रिक में स्ट्राइप्स वाला लहंगा बनवाएं। इसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहने और साइड में चुन्नी ड्रेप करें। पीयर शेप बॉडी पर यह लहंगा बहुत ही स्टाइलिश लगता है।

Image credits: Instagram

जगमगा जाएगा नए साल का पहला दिन! पार्टी में पहनें 7 Neon Ruffled Saree

Padded blouse छोड़ शोल्डर पर लगाएं पैड्स, झुके कंधे दिखेंगे लिफ्टेड

50 के बाद भी लगेंगी 30 की, Sonali Bendre सी साड़ी करें COPY

सीक्विन वर्क ब्लाउज के 7 डिजाइन, पिया का दिल धड़कने पर कर देगा मजबूर