शोल्डर पैड ब्लाउज में कंधों पर पतला फोम लगाया जाता है, जिससे कंधों को लिफ्ट मिलता है और ये ऊंचे और स्ट्रेट नजर आते हैं। इससे आपकी बॉडी का पोस्चर एकदम मॉडल की तरह स्ट्रेट दिखता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्राइडल लहंगे में डलवाएं शोल्डर पैड्स
ब्राइडल लहंगे में अगर आप अपने फिगर को एकदम परफेक्ट दिखाना चाहती हैं, तो ब्रेस्ट पैड लगवाने के साथ शोल्डर पर भी पतले से फोम लगाएं, इससे बॉडी को लिफ्टेड लुक मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल स्लीव्स पैडेड ब्लाउज
अगर आप दुबली पतली है और अपने शोल्डर को ब्रॉड दिखाना चाहती हैं, तो ब्लैक सीक्वेंस के फुल साइज ब्लाउज में इस तरीके के हाई शोल्डर पैड्स डलवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
केप स्टाइल शोल्डर पैडेड ब्लाउज
सिंपल सी साड़ी के साथ आप ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के ऊपर हैवी वर्क किया हुआ केप पहने, जिसमें शोल्डर पर फोम वाले पैड्स लगे हुए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैडेड शोल्डर बेल स्लीव्स ब्लाउज
डायना पैंटी का यह लुक भी आप ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने फ्रंट कट आउट डिजाइन का हाई नेक ब्लाउज पहना हैं और बेल स्लीव्स डलवा कर शोल्डर पर पैड्स लगे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जैकेट स्टाइल शोल्डर पैडेड ब्लाउज
इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप ट्यूब स्टाइल ब्लाउज और स्कर्ट के साथ शोल्डर पैडेड क्रॉप जैकेट पहन सकते हैं। इसमें आपका लुक बहुत ही स्टाइलिश लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पॉइंटेड शोल्डर पैडेड ब्लाउज
लहंगे में एकदम मॉडल जैसे लुक के लिए आप शोल्डर पर इस तरीके के पॉइंटेड स्लीव्स बनवाकर इसमें पैड डलवाएं। इससे छोटे कंधों को लिफ्टेड लुक मिलता है और बॉडी भी स्ट्रेट दिखती है।