टिशू सिल्क साड़ी के बॉर्डर में चौड़ा गोटापट्टी का बॉर्डर दिया गया है जो साड़ी की शोभा बढ़ा रहा है। ऐसी साड़ियां नई बहू पर खूब जमेंगी।
नई बहू के ऊपर सिंपल या सादा साड़ियां अच्छी नहीं लगती। आप ससुराल के लिए एंब्रॉयडरी नेट की साड़ी ले जा सकती हैं। आप चाहे तो बेज या फिर डार्क कलर चुनें।
सौम्या टंडन ने गोल्डन एंब्रॉयडरी मैरून कलर की साड़ी पहनी है जो नई बहू के लुक को एनहेंस कर देंगे। ऐसी साड़ी संग गोल्ड चोकर पहनें।
टैसल वर्क के बॉर्डर से सजी हल्की लाल जॉर्जेट साड़ी आप ससुराल में डेली वियर के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
हरे रंग की साड़ी में गोटा पट्टी की मदद से स्ट्राइप्ड लुक क्रिएट किया गया है। ऐसी साड़ियां पूजा फंक्शन के दौरान पहनें।
ऑर्गेंजा साड़ियों में हल्की सी एंब्रॉयडरी भी मानों सोने पर सुहागा जैसी लगती है। आप बेबी पिंक कलर की साड़ी अपने वॉर्डरोब में जरूर रखें।
1000 रु में दिखेंगी पटोला ! बस खरीद लें Border Embroidery Saree
Rajwadi Necklace से साड़ी को दें महारानी लुक, ये डिजाइन बनाएगी दीवाना!
बैकलेस आउटफिट का परफेक्ट साथी: जानें कौन-सा इनवियर देगा बेस्ट लुक!
ऑफिस में सादगी की बॉस करेंगे तारीफ, 500 में खरीदें 8 कॉटन साड़ी