Hindi

बैकलेस आउटफिट का परफेक्ट साथी: जानें कौन-सा इनवियर देगा बेस्ट लुक!

Hindi

बैकलेस आउटफिट में क्या पहनें?

बैकलेस आउटफिट के लिए परफेक्ट इनरवियर चुनना अब आसान! स्टिक-ऑन ब्रा, निप्पल कवर, क्लियर बैक ब्रा जैसे कई ऑप्शन से बैक करें फ्लॉन्ट।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टिक-ऑन ब्रा (Stick-On Bra)

ये हल्की और अंडरगारमेंट की लाइन्स से मुक्त होती हैं। इसे अलग-अलग तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है। बैकलेस टॉप और गाउन के लिए बढ़िया विकल्प।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेटल्स या निप्पल कवर (Nipple Covers)

यह उन आउटफिट्स के लिए है जो बेहद डीप बैक या बिना किसी सपोर्ट के होते हैं।  हल्के होते हैं, जो त्वचा पर आसानी से चिपक जाते हैं। बैकलेस और शीयर आउटफिट्स के लिए बेस्ट।

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉडीसूट या ब्रा-कम बॉडी शेपर

यह बैकलेस आउटफिट के साथ सपोर्ट और स्मूद लुक देता है। यह आपकी बॉडी को एकसार दिखाने में मदद करता है। बैकलेस गाउन या टाइट-फिटिंग ड्रेसेज के लिए परफेक्ट।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लियर बैक ब्रा (Clear Back Bra)

इसमें ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप्स होती हैं जो बैकलेस आउटफिट्स में नजर नहीं आतीं। यह सामान्य ब्रा की तरह सपोर्ट देती है लेकिन बिना किसी विजिबल स्ट्रैप्स के। 

Image credits: pinterest
Hindi

कॉनवर्टिबल ब्रा (Convertible Bra)

इसके स्ट्रैप्स को हटाया या रीअरेंज किया जा सकता है। यह मल्टी-वे उपयोग की सुविधा देती है।  बैकलेस और हॉल्टर-स्टाइल आउटफिट्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन।

Image credits: Instagram
Hindi

सिलिकॉन ब्रा (Silicone Bra)

यह बिना स्ट्रैप और बैकलेस होती है, जो बैकलेस आउटफिट्स के लिए परफेक्ट है।  यह स्किन पर चिपकती है और अच्छे सपोर्ट के साथ नैचुरल लुक देती है। 

Image credits: Pinterst

ऑफिस में सादगी की बॉस करेंगे तारीफ, 500 में खरीदें 8 कॉटन साड़ी

चटक खिलेगा गालों का रंग, जब गोरी रंगत में पहनेंगी 7 पर्पल अनारकली सूट

कांसे बर्तन को सोने सा चमकाने का तरीका,₹2 की चीज से बनेगा काम

स्वर्ग से उतरी लगेंगी अप्सरा, 7 Styling Tips से पहनें Banarasi Saree