दिया मिर्जा ने सिल्क पर्पल अनारकली सूट पहना है। सूट के नेकलाइन में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क है जो बेहद खूबसूरत दिख रहा है।
गोरी रंगत पर पर्पल सूट बेहद स्टनिंग लुक देते हैं। खास फंक्शन के लिए आप सिल्वर जरी वाला डीप वी नेकलाइन सूट चुन सकती हैं।
आप प्लेन पर्पल सूट में भी कहर ढा सकती हैं। बस सूट की स्क्वायर नेकलाइन में सफेद लेस लगवाएं। साथ में प्रिंटेड दुपट्टा भी जरूर डालें।
प्लेन पर्पल सूट बनवाने से अच्छा है कि आप डबल नेकलाइन वाला सूट सिलवाएं। सूट में फुल स्लीव सर्दियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
पार्टी वियर के लिए आप सूट बनवाना चाहती हैं तो सिल्क सूट की नेकलाइन में डिजाइन जोड़ें। स्वीटहार्ट नेकलाइन सूट के स्लीव्स में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क दिख रहा है।
गोटापट्टी लाइनिंग वाला घेरदार अनारकली दिखने में सिजलिंग लुक दे रहा है। सूट के स्क्वायर नेकलाइन में गोटापट्टी जोड़ी गई है जो इसे खास बना रही है।