चटक खिलेगा गालों का रंग, जब गोरी रंगत में पहनेंगी 7 पर्पल अनारकली सूट
Hindi

चटक खिलेगा गालों का रंग, जब गोरी रंगत में पहनेंगी 7 पर्पल अनारकली सूट

सिल्क पर्पल अनारकली सूट
Hindi

सिल्क पर्पल अनारकली सूट

दिया मिर्जा ने सिल्क पर्पल अनारकली सूट पहना है। सूट के नेकलाइन में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क है जो बेहद खूबसूरत दिख रहा है।

Image credits: instagram
डीप वी नेकलाइन सूट
Hindi

डीप वी नेकलाइन सूट

गोरी रंगत पर पर्पल सूट बेहद स्टनिंग लुक देते हैं। खास फंक्शन के लिए आप सिल्वर जरी वाला डीप वी नेकलाइन सूट चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
लेस स्क्वायर नेकलाइन स्लीवलेस सूट
Hindi

लेस स्क्वायर नेकलाइन स्लीवलेस सूट

आप प्लेन पर्पल सूट में भी कहर ढा सकती हैं। बस सूट की स्क्वायर नेकलाइन में सफेद लेस लगवाएं। साथ में प्रिंटेड दुपट्टा भी जरूर डालें।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल नेकलाइन पर्पल सूट

प्लेन पर्पल सूट बनवाने से अच्छा है कि आप डबल नेकलाइन वाला सूट सिलवाएं। सूट में फुल स्लीव सर्दियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन एंब्रॉयडरी सूट

पार्टी वियर के लिए आप सूट बनवाना चाहती हैं तो सिल्क सूट की नेकलाइन में डिजाइन जोड़ें। स्वीटहार्ट नेकलाइन सूट के स्लीव्स में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क दिख रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

जॉर्जेट गोटापट्टी अनारकली

गोटापट्टी लाइनिंग वाला घेरदार अनारकली दिखने में सिजलिंग लुक दे रहा है। सूट के स्क्वायर नेकलाइन में गोटापट्टी जोड़ी गई है जो इसे खास बना रही है।

Image credits: pinterest

कांसे बर्तन को सोने सा चमकाने का तरीका,₹2 की चीज से बनेगा काम

स्वर्ग से उतरी लगेंगी अप्सरा, 7 Styling Tips से पहनें Banarasi Saree

सालभर तरक्की और खुशियां चाहिए? 2025 से पहले लाएं ये लकी प्लांट्स!

500रु में लगेंगी हुस्न की रानी ! ऑफिस के लिए खरीदें Woolen Salwar Suit