Hindi

ऑफिस में सादगी की बॉस करेंगे तारीफ, 500 में खरीदें 8 कॉटन साड़ी

Hindi

ब्लू कलर की साड़ी

अजरख प्रिंट की ब्लू कलर की साड़ी बहुत ही सुंदर लुक क्रिएट करती है। इस तरह की साड़ी 500 रुपए में आप ऑनलाइन ले सकती हैं। पहनने में यह काफी कंफर्टेबल होती है।

Image credits: pinterest
Hindi

बॉबी प्रिंट ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

बड़े साइज की बॉबी प्रिंट ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहती है। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी पहनकर एलिगेंट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्राइप्स साड़ी

स्ट्राइप्स कॉटन साड़ी भी क्लासिक लुक देती है। ऑफिस गोइंग वुमन हमेशा इस तरह की साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इस तरह की साड़ी भी आपको 500-1000 रुपए के अंदर में आ जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक कॉटन साड़ी

लाइट वर्क या प्रिंट से सजी ब्लैक कलर की साड़ी भी बहुत खूबसूरत लुक देती है। साड़ी के साथ हल्का मेकअप और छोटे इयररिंग्स या चूड़ियां पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रे एंड मैरुन साड़ी

ग्रे कलर की प्लेन साड़ी पर मैरुन बॉर्डर काफी शानदार लग रहा है। ऑफिस गोइंग वुमन इस तरह की साड़ी भी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लाइट पर्पल लिनेन साड़ी

लाइट पर्पल लिनेन साड़ी काफी सुंदर लगती है। हल्की फैब्रिक होने की वजह से आप इसे दिन भर आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 500-1500 रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट साड़ी विद रेड बॉर्डर

लाइट कलर की अगर साड़ी पहनना पसंद है तो आप इस तरह की ऑफ व्हाइट साड़ी भी चुन सकती हैं। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ आप इस साड़ी को यूनिक टच दे सकती हैं।

Image credits: social media

चटक खिलेगा गालों का रंग, जब गोरी रंगत में पहनेंगी 7 पर्पल अनारकली सूट

कांसे बर्तन को सोने सा चमकाने का तरीका,₹2 की चीज से बनेगा काम

स्वर्ग से उतरी लगेंगी अप्सरा, 7 Styling Tips से पहनें Banarasi Saree

सालभर तरक्की और खुशियां चाहिए? 2025 से पहले लाएं ये लकी प्लांट्स!