Hindi

Rajwadi Necklace से साड़ी को दें महारानी लुक, ये डिजाइन बनाएगी दीवाना!

Hindi

देखें रजवाड़ी नेकलेस के डिजाइन

रजवाड़ी हार से अपनी साड़ी को रॉयल लुक दें। जड़ाऊ, मीनाकारी और पर्ल वर्क वाले डिज़ाइन्स देखें जो आपको दीवाना बना देंगे। ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के लिए परफेक्ट!

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीक गोल्ड रजवाड़ी नेकपीस

एंटीक गोल्ड रजवाड़ी नेकपीस अक्सर शादी, फंक्शन और बड़े इवेंट के दौरान राजस्थानी महिलाओं के द्वारा पहना जाता है। ये हार जड़ाऊ से लेकर एंटीक और मीनाकारी समेत कई चीजों से बनाई जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी मीनाकारी हसली डिजाइन

रजवाड़ी पैटर्न की ये मीनाकारी हसली डिजाइन भी बेहद कमाल की है, इसे बी लोग राजपूती पोशाक और साड़ी के साथ पहनते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी जड़ाऊ चोकर नेकपीस

जड़ाऊ चोकर की ये डिजाइन राजस्थान में ज्यादातर साड़ी के साथ पहनते हैं, ताकी साड़ी को एक ट्रेडिश्नल और रॉयल लुक मिले।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ चोकर स्टाइल ट्रेडिश्नल रजवाड़ी हार

जड़ाऊ चोकर की ये डिजाइन ट्रेडिश्नल जूलरी कलेक्शन का पार्ट है, इसे लोग गले से चिपका कर और हार की तरह थोड़ा लूज करके पहनते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी जड़ाऊ पर्ल हार

रजवाड़ी डिजाइन जूलरी में एक चीज कॉमन होता है, वो है, पर्ल और जड़ाऊ स्टोन, ये दो चीजें रजवाड़ी जूलरी में खास होती है। ऐसे में इस तरह के लॉन्ग हार भी राजस्थानी महिलाएं पहनती हैं।

Image credits: Pinterest

बैकलेस आउटफिट का परफेक्ट साथी: जानें कौन-सा इनवियर देगा बेस्ट लुक!

ऑफिस में सादगी की बॉस करेंगे तारीफ, 500 में खरीदें 8 कॉटन साड़ी

चटक खिलेगा गालों का रंग, जब गोरी रंगत में पहनेंगी 7 पर्पल अनारकली सूट

कांसे बर्तन को सोने सा चमकाने का तरीका,₹2 की चीज से बनेगा काम