Hindi

1000 रु में दिखेंगी पटोला ! बस खरीद लें Border Embroidery Saree

Hindi

गोल्डन एंब्रॉयडरी जॉर्जट साड़ी

सर्दियों में कम पैसों में स्टाइलिश दिखना हैं तो गोल्डन एंब्रॉयडरी पर ऐसी जॉर्जट साड़ी खरीद सकती हैं। ये बहुत क्लासी+ भड़कीला लुक देती है। बाजार में 2K तक ऐसी साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर एंब्रॉयडरी प्रिंटेड साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी इन दिनों में डिमांड है। प्लेन तो 500 रु की रेंज में आती है हालांकि मिरर वर्र बॉर्डर पर ये साड़ी 1500 रु तक मिल जायेगी। जिसे आप सोबर रेड ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी साटन साड़ी

सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है। आप फंक्शन के लिए साड़ी तलाश रही हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। मार्केट में इस तरह की साड़ी 2000-2200 तक आराम से मिल जायेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल एंब्रॉयडरी प्लेन साड़ी

पर्ल एंब्रॉयडरी साड़ी पहनकर आप बला सी खूबसूरत दिखेंगी। आजकल सेलेब्स की ये फेवरेट बनी हुई है। मिनिमल लुक से बोर हो चुकी हैं तो इसे जरूर चुनें। ऑनलाइन 1000 रु तक ये मिल जायेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन एंब्रॉयडरी टिश्यू साड़ी

टिशू साड़ी परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती है। मार्केट में वर्क और बजट के अनुसार इस साड़ी की कई रेंज मिल जायेगी। जिसे आप मैचिंग या कंट्रास्ट ब्लाउज संग वियर हीरोइन लग सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेन एंब्रॉयडरी प्लेन साड़ी

साटन साड़ी कर्व्स फ्लॉन्ट करती है। दोस्त की शादी में क्लासी दिखना चाहती हैं तो सीक्वेन-मिरर एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाली साड़ी चुनें। ऑनलाइन 1200-1500 रु तक इसे खरीदा जा सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नग एंब्रॉयडरी साटन साड़ी

जॉर्जट-साटन फैब्रिक पर तैयार ये साड़ी पार्टी लुक में चार चांद लगा देगी। जहां आप वी नेक ब्लाउज संग इसे पहनकर तैयार हो सकती है। बाजार में 2-3 हजार में बढ़िया हैवी साड़ी मिल जायेगी।

Image credits: Pinterest

Rajwadi Necklace से साड़ी को दें महारानी लुक, ये डिजाइन बनाएगी दीवाना!

बैकलेस आउटफिट का परफेक्ट साथी: जानें कौन-सा इनवियर देगा बेस्ट लुक!

ऑफिस में सादगी की बॉस करेंगे तारीफ, 500 में खरीदें 8 कॉटन साड़ी

चटक खिलेगा गालों का रंग, जब गोरी रंगत में पहनेंगी 7 पर्पल अनारकली सूट