50 के बाद भी लगेंगी 30 की, Sonali Bendre सी साड़ी करें COPY
Other Lifestyle Dec 27 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:iamsonalibendre
Hindi
लाइटवेट साड़ियां चुनें
सोनाली बेंद्रे अक्सर हल्की और लाइटवेट साड़ियों में नजर आती हैं, जो उन्हें एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देती हैं। जॉर्जेट, शिफॉन या ऑर्गेंजा जैसी साड़ियां चुनें।
Image credits: iamsonalibendre
Hindi
पेस्टल और न्यूट्रल शेड्स पर ध्यान दें
सोनाली की साड़ियों में पेस्टल और न्यूट्रल रंगों का खासा प्रभाव दिखता है। ये रंग न केवल यंग लुक देते हैं, बल्कि एक सॉफ्ट और सटल स्टाइल भी बनाते हैं।
Image credits: iamsonalibendre
Hindi
सिंपल लेकिन स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन
सोनाली के ब्लाउज डिजाइन्स हमेशा सिंपल होते हैं, लेकिन उनमें एक मॉडर्न टच रहता है। हॉल्टर नेक, स्लीवलेस या डीप बैक वाले ब्लाउज चुनें।
Image credits: iamsonalibendre
Hindi
साड़ी को मॉडर्न तरीके से ड्रेप करें
साड़ी को ड्रेप करने का तरीका भी आपके लुक में बड़ा बदलाव ला सकता है। सोनाली बेंद्रे अक्सर साड़ी को प्लीट्स के साथ सिंपल लेकिन फॉर्मल तरीके से पहनती हैं।
Image credits: iamsonalibendre
Hindi
सॉफ्ट मेकअप और ओपन हेयरस्टाइल अपनाएं
सोनाली का मेकअप हमेशा सटल और नेचुरल रहता है। डेवी फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक और हल्का काजल उनके सिग्नेचर लुक हैं। इसके अलावा, ओपन वेवी हेयरस्टाइल से लुक पूरा करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मिनिमल ज्वेलरी चुनें
सोनाली बेंद्रे का लुक हमेशा मिनिमलिस्टिक रहता है। भारी-भरकम ज्वेलरी से बचें और केवल स्टेटमेंट पीस जैसे ईयररिंग्स या चोकर पहनें। इससे आपका लुक क्लासी और यंग दिखेगा।