Hindi

सीक्विन वर्क ब्लाउज के 7 डिजाइन, पिया का दिल धड़कने पर कर देगा मजबूर

Hindi

स्लीवलेस स्वीट हार्ट नेक सीक्विन वर्क ब्लाउज

स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ब्लाउज पर छोटे-छोटे सीक्विन फ्लावर बनाए गये हैं।स्वीट हार्ट नेक लाइन रखा गया है। अगर बोल्ड ब्लाउज पहनना पसंद करती है तो इस तरह के डिजाइन को चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ मून नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

ब्लू कलर के इस ब्लाउज पर लीफ और फ्लावर डिजाइन सितारों से बनाए गए हैं। वहीं पर नेकलाइन को हाफ मून कट दिया गया है। आप इसतरह के ब्लाउज लहंगा के साथ-साथ साड़ी पर भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

हैवी सीक्विन से सजे व्हाइट ब्रालेट ब्लाउज काफी हॉट लुक क्रिएट करती है। शिफॉन की साड़ी या फिर सीक्विन साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज को जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक कलर की अंगरखा ब्लाउज डिजाइन

अंगरखा ब्लाउज डिजाइन पर सीक्विन का वर्क किया गया है। ब्लाउज पर ज्यादा हैवी वर्क करने की बजाय लाइनिंग में काम किया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन

बडे और छोटे सितारों की मदद से इस ब्लाउज डिजाइन को तैयार किया गया है। भगवा फैब्रिक पर बड़े और छोटे सिल्वर सितारों का काम किया गया है। साड़ी या लहंगे के साथ इसे जोड़ सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी-नेक सीक्विन ब्लाउज डिजाइन

डीप वी-नेक ब्लाउज हर किसी के लिए परफेक्ट होता है। यह डिज़ाइन साड़ी या लहंगे के साथ गॉर्जियस लुक देता है और पार्टी में आपको सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल नेक सीक्विन ब्लाउज डिजाइन

फुल नेक वाले सीक्विन ब्लाउज सर्दियों के लिए परफेक्ट हैं। इनका क्लासी और रॉयल लुक किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट को शानदार बना देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बैकलेस सीक्विन ब्लाउज

अगर आप ग्लैमर के साथ एलिगेंस जोड़ना चाहती हैं, तो बैकलेस सीक्वेंस ब्लाउज एक बेहतरीन विकल्प है। इसे खास मौकों पर पहनें और अपने लुक से सबको चौंका दें।

Image credits: pinterest

Decent Office Wear का मिलेगा खिताब, चुनें Keerthy Suresh से 7 Outfits

ससुराल में पढ़ी-लिखी बहू दिखेगी आज्ञाकारी! चुनें गोरी मैम सी 7 साड़ी

1000 रु में दिखेंगी पटोला ! बस खरीद लें Border Embroidery Saree

Rajwadi Necklace से साड़ी को दें महारानी लुक, ये डिजाइन बनाएगी दीवाना!