Hindi

Decent Office Wear का मिलेगा खिताब, चुनें Keerthy Suresh से 7 Outfits

Hindi

क्रॉप जैकेट प्लाजो

एक इवेंट के दौरान Keerthy Suresh ने ब्लू क्रॉप जैकेट और प्लाजो लुक में डीसेंट दिखीं। आप Keerthy के आउटफिट्स ऑफिस लुक के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू ब्लेजर संग पैंट

स्टेटमेंट आई लुक के साथ कीर्थी का ब्लू ब्लेजर संग पैंट ऑफिस के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

हाईनेक को-ऑर्ड सेट और जैकेट

अगर ऑफिस का फंक्शन है तो आपको कुछ अलग लुक ट्राई करना चाहिए। हाईनेक को-ऑर्ड सेट और जैकेट के फैशनेबल डिजाइन चुनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक स्लिट को-ऑर्ड सेट

आजकल आउटिंग से लेकर हर जगह फैशनेबल को-ऑर्ड सेट का फैशन बढ़ गया है। आप भी ऑफिस के लिए स्ट्राइप्ड डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी पेंसिल जैकेट

ऑफिस लुक के लिए पेंसिल ग्रे जैकेट लुक डीसेंट लगेगा। आप साथ में ओवरसाइज जैकेट पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

निऑन जैकेट लुक

ऑफिस लुक में रंग जमाना है तो ब्लैक-ब्लू छोड़कर निऑन जैकेट लुक पसंद कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। 

Image credits: Instagram

ससुराल में पढ़ी-लिखी बहू दिखेगी आज्ञाकारी! चुनें गोरी मैम सी 7 साड़ी

1000 रु में दिखेंगी पटोला ! बस खरीद लें Border Embroidery Saree

Rajwadi Necklace से साड़ी को दें महारानी लुक, ये डिजाइन बनाएगी दीवाना!

बैकलेस आउटफिट का परफेक्ट साथी: जानें कौन-सा इनवियर देगा बेस्ट लुक!