एक इवेंट के दौरान Keerthy Suresh ने ब्लू क्रॉप जैकेट और प्लाजो लुक में डीसेंट दिखीं। आप Keerthy के आउटफिट्स ऑफिस लुक के लिए चुन सकती हैं।
स्टेटमेंट आई लुक के साथ कीर्थी का ब्लू ब्लेजर संग पैंट ऑफिस के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
अगर ऑफिस का फंक्शन है तो आपको कुछ अलग लुक ट्राई करना चाहिए। हाईनेक को-ऑर्ड सेट और जैकेट के फैशनेबल डिजाइन चुनें।
आजकल आउटिंग से लेकर हर जगह फैशनेबल को-ऑर्ड सेट का फैशन बढ़ गया है। आप भी ऑफिस के लिए स्ट्राइप्ड डिजाइन चुन सकती हैं।
ऑफिस लुक के लिए पेंसिल ग्रे जैकेट लुक डीसेंट लगेगा। आप साथ में ओवरसाइज जैकेट पहन सकती हैं।
ऑफिस लुक में रंग जमाना है तो ब्लैक-ब्लू छोड़कर निऑन जैकेट लुक पसंद कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
ससुराल में पढ़ी-लिखी बहू दिखेगी आज्ञाकारी! चुनें गोरी मैम सी 7 साड़ी
1000 रु में दिखेंगी पटोला ! बस खरीद लें Border Embroidery Saree
Rajwadi Necklace से साड़ी को दें महारानी लुक, ये डिजाइन बनाएगी दीवाना!
बैकलेस आउटफिट का परफेक्ट साथी: जानें कौन-सा इनवियर देगा बेस्ट लुक!