Hindi

खुला रह जाएगा सास का मुंह ! बेटी को गिफ्ट करें Coin Gold Necklace

Hindi

कॉइन नेकलेस की लेटेस्ट डिजाइन

बिटिया की शादी में चेन अगूंठी से हटकर इस बार कॉइन नेकलेस गिफ्ट करें। ये ट्रेडिशनल लगने के साथ भारी भी लगते हैं। आप इसे 3-10 ग्राम के बीच बनवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल कॉइन नेकलेस

बेटी के लिए बजट का मोह नहीं है तो चोकर स्टाइल ऐसा कॉइन नेकलेस चूज करें। इसे पहनने के बाद ससुराल में बेटी का मान बढ़ जायेगा। हालांकि इसे खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने होंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग कॉइन नेकलेस

बेटी के लिए चोकर नेकलस बनवा चुकी हैं तो उसे लॉन्ग कॉइन नेकलेस भी गिफ्ट कर सकती हैं। ये बहुत रॉयल लुक देता है। ज्वेलरी शॉप पर बजट और रेंज के अनुसार ये मिल जायेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चोकर स्टाइल कॉइन नेकलेस

चोकर स्टाइल कॉइन नेकलेस उन महिलाओं के बेस्ट हैं जो ओवर ज्वेलरी पहनने से बचती है। आपकी बिटिया रानी भी मॉर्डन लुक पसंद करती हैं तो इसे बढ़िया रहेगी। इससे पहन वह परी से कम नहीं लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन स्टाइल कॉइन नेकलेस

चेन स्टाइल कॉइन नेकलेस हैवी होने के साथ दूर से ध्यान खींचता है। हालांकि जब भी इसे पहनें साड़ी बिल्कुल सिंपल रखे तभी खुलकर लुक आयेगा। आप इसे शॉर्ट-लॉन्ग दोनों में खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीक गोल्ड कॉइन नेकलेस

एंटीक नग गोल्ड कॉइन नेकलेस कैजुअल-साड़ी दोनों को गॉर्जियस बनाता है। आप चाहे तो रूबी वर्क पर भी इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ये हर आउटफिट में चार्म जोड़ देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉइन नेकलेस स्टोन के साथ

महाराष्ट्रियन स्टाइल ये कॉइन नेकलेस गले में अलग से दिखाई देगा। डिफरेंट ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। ये सिल्क-साड़ी संग खूब पसंद किया जाता है।

Image credits: Pinterest

हंसिका से सीखें कैसे पीयर बॉडी पर पहनना है लहंगे, कर्वी दिखेगा फिगर

जगमगा जाएगा नए साल का पहला दिन! पार्टी में पहनें 7 Neon Ruffled Saree

Padded blouse छोड़ शोल्डर पर लगाएं पैड्स, झुके कंधे दिखेंगे लिफ्टेड

50 के बाद भी लगेंगी 30 की, Sonali Bendre सी साड़ी करें COPY