Hindi

न्यू ईयर पार्टी की बनेंगी फैशनिस्टा, कॉपी करें जाह्नवी-खुशी के आउटफिट

Hindi

देखें खुशी और जाह्नवी के आउटफिट्स

जाह्नवी और खुशी कपूर के स्टाइलिश आउटफिट्स से लें न्यू ईयर पार्टी के लिए ड्रेसिंग इंस्पिरेशन। बैकलेस ड्रेसेस से लेकर बॉडीकॉन तक, हर तरह के लुक के लिए आइडियाज यहां हैं!

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस मिडी ड्रेस

बैकलेस और हॉल्टर नेक डिजाइन की ये शॉर्ड और मिडी ड्रेस बेहद क्लासी और ग्लैमरस है। इस ड्रेस को आप खास पार्टी और इंवेंट में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडी कॉन ड्रेस सर्दियों की जान है, ये आपके न्यू ईयर पार्टी के लिए बेहद खास और क्लासी है। इसतरह के बॉडीकॉन ड्रेस में आपको ब्लैक के अलावा दूसरे रंग भी मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेन मिडी ड्रेस

सीक्वेन मिडी ड्रेस की ये लेटेस्ट पीस बेहद क्लासी और यूनिक है, जो मिडी साइज में मिल जाएगी और इसका ऑफशोल्डर स्टाइल बोल्ड और ग्लैमरस लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लिट ड्रेस

स्लिट ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में पार्टी की शान, जान और मान बनने के लिए इस तरह के सिमरी स्लिट ड्रेस पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफशोल्डर मिडी ड्रेस

ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस की ये डिजाइन किसी भी पार्टी में जान डाल देगी। आप इस ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस को पार्टी, इवेंट और खासतौर पर न्यू ईयर इव में पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

मनमोहन सिंह के Quotes जो आज सुर्खियों में हैं, माना के तेरी दीद के...

Readymade में लें Silver Blouse, पतिदेव कहेंगे- चांदी जैसा रंग है तेरा

2G में बिटियां की शादी में दें महाराष्ट्रीयन नथ, चांद सा खिलेगा मुखड़ा

2025 में सेट करें Hair Trends, रोज बदलें Hina Khan से 7 Hairstyles