Hindi

अजरख और हैंड ब्लॉक से लाख गुना बेहतर है Kalamkari Blouse की ये डिजाइन!

Hindi

देखें कलमकारी ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन

पफ स्लीव से लेकर कोटी स्टाइल तक, देखें कलमकारी ब्लाउज के खूबसूरत डिज़ाइन जो आपकी साड़ी पर चार चांद लगा देंगे।  

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज

पफ स्लीव तो आजकल भी पसंद कर रहे हैं, इस तरह के पफ स्लीव और बोट नेक की कलमकारी ब्लाउज भी साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड नेक स्लीव

राउंड नेकलाइन के इस ब्लाउज में छोटी स्लीव है और नेकलाइन में बेहद खूबसूरती और बारीकी से हैंडवर्क और धागा वर्क का काम हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोटी स्टाइल फ्रंट ओपन ब्लाउज

कोटी स्टाइल ब्लाउज की ये डिजाइन देखने में सुंदर तो है, ही साथ ही पहनने में भी कमाल की है। इस ब्लाउज में स्वीट हार्ट नेकलाइन बनी है और ये फ्रंट में ही ओपन होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन की ब्लाउज बी आजकल काफी ट्रेंड में है, ये फुली स्वीटहार्ट नेक तो नहीं है, लेकिन ये उस डिजाइन में बनाई गई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री-फोर्थ स्लीव ब्लाउज

कलमकारी ब्लाउज के इस डिजाइन में थ्री-फोर्थ साइज के स्लीव के साथ कवर बैक वाली ब्लाउज साड़ी को फॉर्मल और क्लासी लुक देगी।

Image credits: Pinterest

न्यू ईयर पार्टी की बनेंगी फैशनिस्टा, कॉपी करें जाह्नवी-खुशी के आउटफिट

मनमोहन सिंह के Quotes जो आज सुर्खियों में हैं, माना के तेरी दीद के...

Readymade में लें Silver Blouse, पतिदेव कहेंगे- चांदी जैसा रंग है तेरा

2G में बिटियां की शादी में दें महाराष्ट्रीयन नथ, चांद सा खिलेगा मुखड़ा