Hindi

करीना कपूर की तरह बन जाएं अपनी फेवरेट, पहनें 8 सोबर सलवार सूट

Hindi

पेस्टल फ्रंट कट शेरवानी स्टाइल सूट

करीना अक्सर पेस्टल रंगों के सूट में नजर आती हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए उनका फ्रंट कट शेरवानी स्टाइल सूट परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो लॉन्ग सूट सलवार

करीना का यह लुक काफी सुंदर है। येलो सूट के साथ पजामी परफेक्ट लग रहा है। सूट पर सिल्वर का वर्क किया गया है। ग्लॉसी लुक के लिए आप इस तरह के सूट डिजाइन को चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली लेस वर्क सूट

शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक में बने अनारकली सूट में करीना बहुत ही सुंदर लग रही हैं। सूट पर गोल्डन लेस का काम किया गया है। मिनिमल एसेसरीज़ के साथ इसे पहनें।

Image credits: Instagram/ kareena kapoor
Hindi

गोल्डन हैवी लॉन्ग गाउन सूट

करीना कपूर हैवी लॉन्ग गाउन स्टाइल सूट में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इस तरह के सूट डिजाइन लहंगा की कमी को पूरा दूर करते हैं। आप भी वेडिंग फंक्शन में बेबो के लुक को रिक्रिएट करें।

Image credits: Instagram/ kareena kapoor
Hindi

रेड सूट विद एम्ब्रॉयडर्ड दुपट्टा

रेड कलर के सूट के साथ भारी कढ़ाई वाला दुपट्टा एक परफेक्ट फ्यूजन लुक देता है। करीना इस लुक को अक्सर अपने ईवनिंग इवेंट्स में कैरी करती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट ग्रीन चिकनकारी सूट

करीना कपूर लाइट ग्रीन चिकनकारी सूट में क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह के सूट डिजाइन आप ऑफिस जाने के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

चूड़ीदार और लॉन्ग येलो सूट

करीना का यह लुक गॉर्जियस है। येलो थ्रेड वर्क लॉन्ग कुर्ता और चूड़ीदार को आप ऑफिस या पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रेट कट सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा

स्ट्रेट कट सूट के साथ कंट्रास्ट दुपट्टा करीना का पसंदीदा स्टाइल है। इसे सिंपल ज्वेलरी और लो बन हेयरस्टाइल के साथ पहनें।

Image credits: pinterest

शॉर्ट हाइट गर्ल सुन लें, ब्लाउज बनवाते वक्त ना करें 7 Fashion Mistakes

पार्टी में दिखेंगी सबसे क्लासी और ग्लैमरस, करें ये 5 सिंपल हेयरसटाइल!

Organza+Silk Saree की शौकीन? चुनें Raashi Khanna से डिजाइनर पीस

Board Exam पास करने पर बिटिया को दें सस्ते+फैंसी 18k Gold Bracelet