Hindi

7 Tips बना देंगी Attractive, ऑफिस कुर्ती में लगेंगी स्टाइल की रानी

Hindi

लंबाई का ध्यान रखें

बहुत छोटी या बहुत लंबी कुर्ती पहनने से बचें। ऑफिस के लिए घुटनों तक या घुटनों से थोड़ी नीचे लंबाई वाली कुर्ती चुनें, जो फॉर्मल लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल और सोबर डिजाइन चुनें

बहुत ज्यादा भारी कढ़ाई या गोटा-पट्टी वाली कुर्ती ऑफिस के लिए सही नहीं होती। आप हमेशा प्लेन या हल्की प्रिंटेड कुर्तियां। ये क्लासी और प्रोफेशनल लगती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फैब्रिक का सही सिलेक्शन

शिमरी या भारी फैब्रिक (जैसे सिल्क) ऑफिस में कैजुअल या ओवरड्रेस्ड दिखा सकता है। आप कॉटन, लिनन, रेयॉन या खादी की कुर्ती लें, जो दिनभर कंफर्टेबल रहे।

Image credits: social media
Hindi

फिटिंग सही चाहिए

बहुत टाइट या ढीली कुर्ती ऑफिस लुक को खराब कर सकती है। कुर्ती का फिट ऐसा हो जो शरीर पर अच्छी तरह से फिट हो और आरामदायक भी हो।

Image credits: instagram
Hindi

रंगों का सही सिलेक्शन

बहुत भड़कीले या नियॉन कलर ऑफिस के लिए सही नहीं होते हैं। हमेशा पेस्टल, न्यूट्रल या सोबर शेड्स जैसे सफेद, हल्का नीला, ग्रे, या बेज कलर चुनें। ये आपको स्टनिंग लुक देंगी।

Image credits: instagram
Hindi

नेकलाइन और स्लीव्स पर ध्यान

डीप नेकलाइन या स्लीवलेस कुर्ती ऑफिस के लिए सही नहीं है। आप बोट नेक, कॉलर नेक या मीडियम-डेप्थ वी-नेक कुर्तियां प्रोफेशनल लगती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मैचिंग बॉटम्स का ध्यान रखें

चमकदार या ओवर-सजावटी बॉटम्स के साथ कुर्ती पहनना सही नहीं लगता है। आप स्ट्रेट पैंट्स, लेगिंग्स, या प्लाजो चुनें, ये ऑफिस कुर्ती से परफेक्ट मेल खाते हैं।

Image credits: instagram

43+ में दिखेंगी 20 जैसी जवान ! पहनें अंगूरी भाभी सी Designer Saree

ऑफिस में लुक की बज जाएगी बैंड, साड़ी के साथ ना करें ये 7 मिस्टेक

ससुराल में होगा जलवा ! साड़ी संग चुनें शाहिद कपूर की बीवी से Hairstyle

करीना कपूर की तरह बन जाएं अपनी फेवरेट, पहनें 8 सोबर सलवार सूट