Hindi

बहू होगी जलकर खाक ! जब शादी में बेटी को पहनाएंगी ये गोल्ड झुमकी

Hindi

गोल्ड झुमकी डिजाइन

बिटिया की शादी होने वाली है तो टॉप्स-बाली छोड़कर गोल्ड झुमकी गिफ्ट करें। ये हर आउटफिट के साथ जंचती है और भड़कीला लुक देती है। ऐसे में देखें झुमकियों की लेटेस्ट डिजाइन।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड झुमकी स्टड

स्टड डिजाइन में ये गोल्ड झुमकी बारीक मोती डिजाइन पर तैयार की गई है। बजट कम हैं तो आप 1-2 ग्राम में इन्हें बनवा सकती हैं। ये बहुत लाइटवेट भी है। जिसे डेलीवियर में पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री लेयर गोल्ड झुमकी

थ्री लेयर गोल्ड झुमकी रॉयल लुक देती है। जहां बारीक वर्क पर घुंघरू लगे हैं। ये ट्रेडिशनल होकर मॉर्डन लग रही है। ज्वेलरी शॉप पर इस तरह झुमकी कई वैरायटी मिल जायेगी 

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने का झुमका डिजाइन

2-3 ग्राम में इस तरह की सोने की झुमकी बनाई जा सकती है। इसमें छोटी-छोटी आईबॉल के साथ सनफ्लावर डिजाइन दी गई है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे इयररिंग्स के कई डिजाइन्स मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कान का झुमका न्यू डिजाइन

झुमर आकार में ये कान की झुमकी बहुत प्यारी लग रही है। अगर आप स्टाइल+ फैसन का तड़का एक साथ लगाना चाहती हैं तो इसे चुनें। ये सिंपल होकर भी बहुत प्यारा लगता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कान का झुमका सोना का

2024 में फ्लोरल वर्क का बोलबाला है। आप भी ट्रेडिशनल से हटकर कुछ चाहिए तो इसे चुनें। इसे थ्री लेयर में तैयार किया गया है,जहां ऊपर फ्लावर डिजाइन दी गई है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कान का झुमका न्यू डिजाइन

मयूर नक्काशी गोल्ड झुमकी पहन बेटी रानी से कम नहीं लगेगी। साउथ इंडिया में ऐसी ज्वेलरी खूब पसंद की जाती है। आप पोल्की या फिर मोती वर्क पर इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

गोल्ड या डायमंड मंगलसूत्र, किसकी दीवानी हैं Gen Z दुल्हनिया

ऑफिस में सब कहेंगे रॉयल क्वीन ! पहनें 8 Pashmina Kashmiri suits

7 Tips बना देंगी Attractive, ऑफिस कुर्ती में लगेंगी स्टाइल की रानी

43+ में दिखेंगी 20 जैसी जवान ! पहनें अंगूरी भाभी सी Designer Saree