Hindi

गोल्ड या डायमंड मंगलसूत्र, किसकी दीवानी हैं Gen Z दुल्हनिया

Hindi

सुहाग की निशानी है मंगलसूत्र

मंगलसूत्र सुहाग की निशानी है। शादी के दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन के गले में मंगलसूत्र पहनाकर सात जन्म निभाने का वादा करता है। मंगलसूत्र का डिजाइन वक्त के साथ बदला है।

Image credits: pinterest.com
Hindi

ट्रेडिशनल या फिर मॉर्डन मंगलसूत्र कौन हैं Gen Z की पसंद?

ट्रेडिशनल मंगलसूत्र गोल्ड के लॉकेट के साथ बनाया जाता है। वहीं डायमंड मंगलसूत्र में मोती ब्लैक होती है लेकिन लॉकेट में डायमंड जड़े होते हैं। जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है।

Image credits: pinterest.com
Hindi

डायमंड मंगलसूत्र का क्रेज

डायमंड मंगलसूत्र अपने ग्लैमरस और आधुनिक डिजाइन के कारण Gen Z के बीच बेहद लोकप्रिय है।हल्के और मिनिमलिस्ट डिजाइनों की वजह से डेली वियर या पार्टी वियर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड बना स्टेटस सिंपल

डायमंड का इस्तेमाल स्टेटस सिंबल के रूप में देखा जाता है जो Gen Z की स्टाइलिश सोच से मेल खाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड मंगलसूत्र की शान

ट्रेडिशनल गोल्ड मंगलसूत्र धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दिखाता है। जो लोग आज भी अपने ट्रेडिशन से प्यार करते हैं वो गोल्ड मंगलसूत्र ही खरीदते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग-लास्टिंग

सोने की टिकाऊ प्रकृति और उसकी वैल्यू बढ़ने की वजह से यह निवेश के लिहाज से भी फायदेमंद है।

Image credits: instagram
Hindi

नई डिजाइनों में बदलाव

आजकल गोल्ड मंगलसूत्र भी मॉडर्न डिजाइनों में आ रहे हैं, जो Gen Z को अट्रैक्ट करते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

Gen Z की प्रॉयरिटी

Gen Z हल्के और सिंपल डिजाइनों को प्रॉयरिटी देते हैं, चाहे वह डायमंड हो या गोल्ड। कई लोग गोल्ड और डायमंड को मिलाकर बने मंगलसूत्र को चुनते हैं, जो फ्यूजन लुक क्रिएट करता है।

Image credits: Pinterest

ऑफिस में सब कहेंगे रॉयल क्वीन ! पहनें 8 Pashmina Kashmiri suits

7 Tips बना देंगी Attractive, ऑफिस कुर्ती में लगेंगी स्टाइल की रानी

43+ में दिखेंगी 20 जैसी जवान ! पहनें अंगूरी भाभी सी Designer Saree

ऑफिस में लुक की बज जाएगी बैंड, साड़ी के साथ ना करें ये 7 मिस्टेक