Chess Board सी नहीं दिखेंगी बोरिंग, 7 Tips से पहनें Black+White Saree
Other Lifestyle Dec 29 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
परफेक्ट ब्लाउज का सिलेक्शन
ब्लाउज को कंट्रास्ट में रखें, जैसे ब्लैक साड़ी के साथ व्हाइट ब्लाउज या व्हाइट के साथ ब्लैक ब्लाउज। एक्सपेरिमेंट के लिए सेक्सी बैकलेस, हॉल्टर नेक या क्रॉप टॉप ब्लाउज ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
ज्वेलरी का सही चयन
ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी के साथ सिल्वर, ऑक्सीडाइज्ड, या पर्ल ज्वेलरी का चयन करें। सिंपल स्टड्स या हूप इयररिंग्स के साथ चोकर पहनें। बहुत ज्यादा हैवी और रंग-बिरंगी ज्वेलरी से बचें।
Image credits: parineeti chopra/instagram
Hindi
साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल बदलें
पारंपरिक स्टाइल के साथ-साथ बेल्ट स्टाइल ड्रेपिंग, पैंट स्टाइल या ओपन पल्लू ट्राई करें। ड्रेपिंग से आपकी हाइट और बॉडी स्ट्रक्चर हाइलाइट होती है।
Image credits: social media
Hindi
हेयरस्टाइल पर ध्यान दें
बन (जुड़ा) या स्लीक पोनीटेल ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी के साथ बेहद क्लासी लगती है। आप सॉफ्ट कर्ल्स या खुला बाल लुक भी रख सकती हैं। अनमैनेज्ड हेयरस्टाइल से बचें।
Image credits: pinterest
Hindi
मेकअप रखें बैलेंस्ड
न्यूड या सटल मेकअप करें। ब्लैक एंड व्हाइट के साथ स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक शानदार लगती है। बहुत ज्यादा शिमरी या हैवी मेकअप से बचें।
Image credits: instagram
Hindi
फुटवियर का सही सिलेक्शन
ब्लैक या सिल्वर हील्स, स्टिलेटोज या स्ट्रैपी सैंडल पहनें। अगर आप कम्फर्ट चाहती हैं, तो एम्बेलिश्ड फ्लैट्स का विकल्प चुनें। रंग-बिरंगे फुटवियर से जो आउटफिट से मेल न खाएं।
Image credits: social media
Hindi
एक्सेसरीज से लुक कम्प्लीट
बेल्ट साड़ी के लिए पतली ब्लैक बेल्ट लगाएं। एक मिनिमलिस्ट क्लच या पोटली बैग साथ रखें। घड़ी या सिंपल ब्रेसलेट भी लुक को एलिगेंट बनाता है। अननेसेसरी और ओवरड्रेस्ड से बचें।