Hindi

Immersion Rod से करंट का डर? ये 5 नियम आपको रखेंगे सेफ!

Hindi

इमर्शन रॉड से जुड़े सेफ्टी टिप्स

इमर्शन रॉड यूज करते समय करंट लगने का डर है? जानिए 5 जरूरी सेफ्टी टिप्स – तार की जांच, पानी का लेवल, और भी बहुत कुछ! जिससे आप रॉड के करंट सेसुरक्षित रह सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

तार में कहीं कट तो नहीं

रॉड हीटर के उपयोग से पहले यह सुनिश्चित करें कि तार में कोई कट या नुकसान न हो, खासकर अगर यह पिछले साल का रॉड है, तो जरूर देख लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बाल्टी में पानी का लेवल सही रखें

रॉड पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए पानी के स्तर को बनाए रखें ताकि  खतरे से बच सकें। रॉड के नियम के अनुसार कम या ज्यादा पानी से करंट या फिर रॉड के जलने का खतरा बढ़ सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाथ से जांच न करें

जब रॉड प्लग में लगा हो तो पानी का तापमान हाथ से कभी न जांचें। इससे करंट लग सकता है, पानी का तापमान जांचने के लिए वायर को प्लग से अलग करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सही स्थिति में रखें

रॉड को हमेशा बाल्टी के बीच में एक स्टिक से सहारा देकर रखें, उसे बाल्टी के किनारे पर लटकने न दें। ऐसा करने से बाल्टी जलेगी नहीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पीतल, तांबे और लोहे की बाल्टी का उपयोग न करें

शॉर्ट सर्किट के जोखिम को कम करने के लिए प्लास्टिक की बाल्टियों का उपयोग करें। बहुत से लोग पीतल, लोहे और तांबे के बर्तन में पानी गर्म करते हैं, इससे करंट लगने के खतरा बढ़ जाता है।

Image credits: Pinterest

कम बजट में लें नन्ही परी के लिए पायल, 1K में चुनें खूबसूरत डिजाइन!

सोना नहीं पहनें Golden Saree, पिया जी भी कहेंगे सोने सा अंग है तेरा!

बहू होगी जलकर खाक ! जब शादी में बेटी को पहनाएंगी ये गोल्ड झुमकी

गोल्ड या डायमंड मंगलसूत्र, किसकी दीवानी हैं Gen Z दुल्हनिया