कम बजट में लें नन्ही परी के लिए पायल, 1K में चुनें खूबसूरत डिजाइन!
Other Lifestyle Dec 29 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें पायल की खूबसूरत डिजाइन
लाडली के लिए बजट में पायल ढूंढ रही हैं? ₹1000-2000 तक में चेन, कड़ा, मोती और दिल जैसे डिज़ाइन वाली पायल से सजाएं नन्हे-मुन्ने पैर।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन बेल पायल
कड़ा डिजाइन पायल में इस तरह से खूबसूरत घूंघरू या बेल वाले पायल भी आपके लाडली के पांव में जचेगी। कड़ा पायल की ये डिजाइन को सुनहरा रंग देने के लिए गोल्डन पॉलिश भी करवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्ट पेंडेंट पायल
क्यूटनेस की दुकान हे ये पायल, बेबी गर्ल के पांव के लिए चाहती हैं, कुछ यूनिक तो इस तरह से चेन डिजाइन पायल में हार्ट शेप पेंडेंट भी लगवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल पायल
चांदी, सोना से कुछ अलग चाहते हैं, तो आप इस तरह से पर्ल या मोती वाले पायल भी बेटी के लिए खरीद सकती हैं। ये पायल आपकी बिटिया के पांव में खूब जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
चेन डिजाइन पायल
चेन डिजाइन पायल को आपको बाजार में कम दाम में मिल जाएगा। आप चाहें, तो इसे चांदी में बनवाकर गोल्ड पॉलिश भी करवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कड़ा डिजाइन पायल
छोटे बच्चों के लिए आप इस तरह से कड़ा डिजाइन पायल लें, इसमें आप एक से दो घुंघरू भी लगा सकते हैं। पायल की ये डिजाइन आपके बिटिया के पैरों में खूब जचेगी।