Hindi

पड़ोसन हो जाएगी फैन, कॉपी करें Tejasswi Prakash के सेसी ब्लाउज

Hindi

सीक्विन स्टडेड ब्रालेट ब्लाउज

मल्टी कलर पैटर्न में इस तरह के सीक्विन स्टडेड ब्रालेट ब्लाउज खूब पसंद किए जा रहे हैं। बाजार में इस तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। इसे पहनकर हर लेडी स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी हॉल्टर नेक ब्लाउज

इस तरह के स्टनिंग थ्रेड एंब्रायडरी हॉल्टर नेक ब्लाउज आप साड़ी और लहंगे दोनों संग पेयर कर तेजस्वी प्रकाश जैसा शानदार लुक पा सकती हैं। ये आपको रॉयल लुक देने का काम करेगा।

Image credits: Facebook
Hindi

वन शोल्डर कीहोल ब्लाउज

साड़ी सिंपल है तो ग्लैमरस दिखने के लिए तेजस्वी प्रकाश का डीप कीहोल नेक लाइन वाला स्लीवलेस वन शोल्डर ब्लाउज चुनें। मिनिमल मेकअप संग ये पैटर्न प्यारे लगते हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

कॉर्सेट पैटर्न नेट ब्लाउज

आप लाइटवेट ज्वेलरी के साथ इस तरह का कॉर्सेट पैटर्न नेट ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ सादा साड़ी पहनेंगी तो लुक निखरकर आएगा। फिटिंग और स्टाइल के लिए बैक में टैसल्स ऐड कराएं।

Image credits: insta- tejasswiprakash
Hindi

पर्ल टैसल्स एंब्रायडरी ब्लाउज

पर्ल वर्क ब्लाउज का ट्रेंड लौट आया है। अगर इवेंट या पार्टी में जाना है तो तेजस्वी प्रकश के जैसा पर्ल टैसल्स ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। इससे सिंपल और स्टनिंग लुक मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर बीड्स स्क्वायर नेक ब्लाउज

आजकल बीड्स ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड है। कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो ऐसा ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट रहेगा। साड़ी-लहंगा दोनों के साथ मल्टी कलर बीड्स स्क्वायर नेक ब्लाउज चुनें।

Image credits: Facebook

साल भर लोग देंगे हुस्न की मिसाल, पहनें शरवरी वाघ से Western Outfits!

कपल के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 पार्क, नए साल पर बनाएं रंगीन याद

छोड़िये सोने-चांदी का मोह, न्यू ईयर में पहनें Brass Handmade Rings!

Chess Board सी नहीं दिखेंगी बोरिंग, 7 Tips से पहनें Black+White Saree