Hindi

कॉटन और लिनेन साड़ी में है ये 6 बड़े अंतर, किसे चुनेंगी ऑफिस के लिए?

Hindi

कॉटन और लिनेन फैब्रिक किस चीज से बनती है?

कॉटन कपास से बनता है जो एक सॉफ्ट और ब्रीडिंग फैब्रिक होती है। वहीं लिनेन फ्लैक्स पौधे के रेशे से बनता है। जो सॉफ्ट होने के साथ-साथ मजबूत होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

किस साड़ी की ब्रीडिंग क्वालिटी है ज्यादा

कॉटन यह बहुत हल्का और सांस लेने योग्य होता है, जो गर्मी में पहनने के लिए आइडियल है। लिनेन भी सांस लेने योग्य होता है। लेकिन यह कॉटन से ज्यादा बॉडी को ठंडा और फ्रेश रखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

धागे की बनावट

कॉटन साड़ी की बनावट मुलायम होती है।लिनेन साड़ी की बनावट थोड़ी खुरदरी और सख्त होती है, जो इसका खास रूप है।

Image credits: pinterest
Hindi

धोना और देखभाल

कॉटन को आसानी से घर पर धोया जा सकता है। इसे संभालने में भी दिक्कत नहीं होती है। जबकि लिनेन को धोते समय थोड़ा अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है, क्योंकि यह ज्यादा सिकुड़ जाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

कौन सी साड़ी ज्यादा चलती है?

कॉटन को बार-बार धोने से रंगत चली जाती है। जबकि लिनेन ज्यादा टिकाऊ होती है। लेकिन इसे अधिक सावधानी के साथ रखना होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

किसकी कीमत ज्यादा ?

लिनेन साड़ी ज्यादा महंगी होती है। जबकि कॉटन साड़ी सस्ती होती है। इसमें दो क्वालिटी होती है एक बेहद कम दाम की एक थोड़ा ज्यादा महंगा होता है।

Image credits: pinterest

सालों से इस्तेमाल करके गंदे हो गई तकिया के रुई और फोम, ऐसे करें साफ

Full में लगेंगी Fabulous! ब्लाउज की स्लीव में चुनें 7 Trendy Designs

पड़ोसन हो जाएगी फैन, कॉपी करें Tejasswi Prakash के सेसी ब्लाउज

साल भर लोग देंगे हुस्न की मिसाल, पहनें शरवरी वाघ से Western Outfits!