Hindi

BB Fame ईशा सिंह के लहंगा लुक, 1st मीट में शादी की बात कर देंगे पक्की

Hindi

ईशा सिंह के लहंगे लुक्स करें कॉपी

बिग बॉस फेम ईशा सिंह बेहद ही प्यारी और खूबसूरत दिखती हैं, जिनके लहंगा लुक्स को कॉपी करके आप शादी के पहले अपनी मुंह दिखाई में से पहन सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

पिंक एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन लहंगा

ईशा सिंह की तरह आप पाउडर पिंक कलर का बूटी वाला लहंगा कैरी करें। इसके साथ गोल्डन कलर का नेट की फुल स्लीव्स ब्लाउज और नेट की चुन्नी पहनें।

Image credits: facebook
Hindi

प्रिंटेड लहंगा लुक

ईशा जैसे इंडो वेस्टर्न लुक अपनाने के लिए आप ब्लैक एंड रेड कलर का प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक वेलवेट का ब्लाउज पहने जिसमें शोल्डर पर एक पेचवर्क किया है।

Image credits: facebook
Hindi

नियॉन ग्रीन कॉम्बिनेशन लहंगा

ईशा जैसी गोरी-चिट्टी लड़कियों पर नियॉन ग्रीन कलर का लहंगा बहुत ही खूबसूरत लगेगा। उन्होंने डबल शेड लहंगा कैरी किया हैं। इसके साथ प्रिंटेड ब्रालेट ब्लाउज और फ्रिल चुन्नी पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो लहंगा लुक

पीला रंग भी आपको एकदम फूल की तरह खिला हुआ दिखा सकता है। आप इन लॉज के साथ फर्स्ट मीट में येलो कलर का सिंपल सा प्लेन लहंगा पहन सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

व्हाइट पिंक लहंगा लुक

व्हाइट बेस पर पिंक स्प्लैश प्रिंट वाला लहंगा आपको एकदम खूबसूरत लुक देगा। यंग गर्ल्स पर इस तरीके के लहंगे प्यारे लगते हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और ऑर्गेंजा चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मैजेंटा पिंक लहंगा विथ हैवी ब्लाउज

प्लेन मैजेंटा पिंक सिल्क लहंगा के साथ पिंक और गोल्डन कलर का हैवी स्लीवलेस ब्लाउज आप पहन सकती हैं। इसके साथ प्लीटेड चुन्नी ड्रेप करें, चाहे तो हल्की-फुल्की ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram

कॉटन और लिनेन साड़ी में है ये 6 बड़े अंतर, किसे चुनेंगी ऑफिस के लिए?

सालों से इस्तेमाल करके गंदे हो गई तकिया के रुई और फोम, ऐसे करें साफ

Full में लगेंगी Fabulous! ब्लाउज की स्लीव में चुनें 7 Trendy Designs

पड़ोसन हो जाएगी फैन, कॉपी करें Tejasswi Prakash के सेसी ब्लाउज