Hindi

आंखों की सुंदरता से चमकेगा फेस, बिन आईशैडो के ऐसे करें Eye Makeup

Hindi

बिन आईशैडो के करें मेकअप

सबसे पहले फेस क्लीन और मॉस्चराइज करें और पलकों सहित पूरे फेस में प्राइमर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका मेकअप सटल दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

पलकों के ऊपर लगाएं फाउंडेशन

आईमेकअप के लिए भले ही आपके पास आईशैडो न हो लेकिन फाउंडेशन बहुत जरूरी है। फाउंडेशन अनइवेन स्किन टोन को इवन लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

आईशैडो की जगह लगाएं लिपिस्टिक

आईशैडो न होने पर आप लिपिस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। न्यूड से लेकर हॉट रेड कलर लिपिस्टिक कमाल लुक देगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

लिप बाम भी आएगा काम

अगर आप लिपिस्टिक का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो आपका पिंकिश लिपबाम भी आईशैडो का काम करेगा। लिपबाम को आंखों के ऊपर लगाएं और फिंगर या ब्रश की मदद से सेट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लिक्विड फेस हाईलाइटर

अगर आपके पास फेस हाईलाइटर है तो आप उसे आईशैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हल्का हाईलाइटर आंखों के ऊपर लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

चुकंदर से आईशैडो

शिया बटर और अरारोट पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें। अब उसमें चुकंदर के रस की कुछ बूंदे मिलाएं। मिनटों में आप क्रीमी आईशैडो बनाकर आई मेकअप कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

शराब के नशे में नया साल ना हो बर्बाद, हैंगओवर उतारने के लिए करें 7 काम

47+ में 27 सी जवान ! New Year पार्टी पर चुनें अनुपमा जैसी Hairstyle

BB Fame ईशा सिंह के लहंगा लुक, 1st मीट में शादी की बात कर देंगे पक्की

कॉटन और लिनेन साड़ी में है ये 6 बड़े अंतर, किसे चुनेंगी ऑफिस के लिए?