Hindi

शराब के नशे में नया साल ना हो बर्बाद, हैंगओवर उतारने के लिए करें 7 काम

Hindi

पानी से दूर करें हैंगओवर

शराब के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में हैंगओवर को दूर करने के लिए खूब सारे पानी का सेवन करें। इसके अलावा आप नारियल पानी या इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक भी पी सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

खट्टी चीजों का सेवन

संतरे का जूस, नींबू पानी या विटामिन सी सप्लीमेंट शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं और जितना भी हैंगओवर शरीर में होता है उसे निकालने में मदद करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

हेल्दी नाश्ता करें

न्यू ईयर पार्टी में ड्रिंक करने के बाद अगले दिन अगर हैंगओवर हो रहा है, तो आप हैवी नाश्ता करें। जिसमें अंडा, ब्रेड या ओट्स जैसी चीजों का सेवन करें, जो शरीर को इंस्टेंट एनर्जी दें।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रीन टी या अदरक की चाय

अगर आपको बहुत ज्यादा हैंगओवर हो रहा है, तो सुबह आप एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं। वहीं, अदरक की चाय पेट को शांत करती है और उल्टी होने से बचाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

भरपूर नींद लें

जी हां, शराब पीने के बाद बॉडी को रेस्ट देना बहुत ज्यादा जरूरी है। आप अगर नए साल पर अपने दिन को खराब नहीं करना चाहते, तो 31st नाइट को जल्दी सो कर अपनी नींद पूरी करें।

Image credits: Freepik
Hindi

बर्फ का इस्तेमाल करें

अगर हैंगओवर के कारण आपके सिर में दर्द हो रहा है, तो आप एक बर्फ के टुकड़े या आइस पैड से मसाज करके भी सिर दर्द को कम कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

हॉट शावर

गर्म पानी से नहाने से शरीर को आराम मिलता है और ताजगी महसूस होती है। इतना ही नहीं हॉट बाथ लेने से हैंगओवर भी कम किया जा सकता है।

Image credits: Freepik

47+ में 27 सी जवान ! New Year पार्टी पर चुनें अनुपमा जैसी Hairstyle

BB Fame ईशा सिंह के लहंगा लुक, 1st मीट में शादी की बात कर देंगे पक्की

कॉटन और लिनेन साड़ी में है ये 6 बड़े अंतर, किसे चुनेंगी ऑफिस के लिए?

सालों से इस्तेमाल करके गंदे हो गई तकिया के रुई और फोम, ऐसे करें साफ