Hindi

जमकर होगी सासू मां की तारीफ ! बहू को गिफ्ट करें Gold Bangles

Hindi

सोने के कंगन की डिजाइन

घर में बहू आने वाली है और आप उसे कुछ गिफ्ट करने की सोच रही है तो गोल्ड बैंगल गिफ्ट कर सकती हैं। हम आपको एक से बढ़कर लेटेस्ट डिजाइन दिखाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

महिलाओं के लिए सोने के कंगन

बारीक डिजाइन वाले ये गोल्ड बैंगल बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। जहां बीच में रूबी नग लगे हैं। जबकि किनारे पर आईबॉल लगे हैं। आप भी ऐसा डिजाइन बहू के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड बैंगल डिजाइन

बारीक डिजाइन पर ये कंगन पहनकर बहू फूली नहीं समाएगी। ज्वेलरी शॉप पर इस वैरायटी की कंगन बजट के अनुसार मिल जायेगी। आजकल ऐसे कंगन बहुत ज्यादा डिमांड में हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड बैंगल डिजाइन

पचेली स्टाइल ये ट्रेडिशनल गोल्ड बैंगल ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट है। बजट अच्छा-खासा है तो चुन सकती हैं। जालीदार डिजाइन में ये बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप भी इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड कड़ा डिजाइन

2-3 ग्राम में बहू के लिए आप इस तरह के गोल्ड कड़ा चुन सकती हैं। ये बैंगल फ्लोरल वर्क पर तैयार किये गये हैं। आप भी बहू को कुछ अलग देना चाह रही हैं तो इसस बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

एडजस्टेबल गोल्ड बैंगल

अगर बहू वर्किंग वुमन हैं तो हैवी और भड़कीले कंगन की बजाय आप एडजस्टेबल गोल्ड बैंगल चुनें। ये क्लासी और स्टाइलिश लुक देते हैं। इन्हें वियर करने के बाद चूड़ी की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सोने की चूड़ी डिजाइन

2 ग्राम में इस तरह की सोने की चूड़ी बन जाएगी। डेलीवियर गिफ्ट के लिए ये बढ़िया है। बहू ज्यादा हैवी ज्वेलरी पसंद नहीं करती है तो इसे चुनें। 

Image credits: instagram

आंखों की सुंदरता से चमकेगा फेस, बिन आईशैडो के ऐसे करें Eye Makeup

शराब के नशे में नया साल ना हो बर्बाद, हैंगओवर उतारने के लिए करें 7 काम

47+ में 27 सी जवान ! New Year पार्टी पर चुनें अनुपमा जैसी Hairstyle

BB Fame ईशा सिंह के लहंगा लुक, 1st मीट में शादी की बात कर देंगे पक्की