Hindi

Ex के पास नहीं जाएगा BF, NY2025 पार्टी में पहनें Tripti Dimri सी ड्रेस

Hindi

तृप्ति डिमरी की बॉडी हगिंग ड्रेस को करें कॉपी

अगर आप चाहती हैं कि आपका बॉयफ्रेंड अपनी एक्स के पास वापस ना चला जाए तो न्यू ईयर पार्टी में उसे रिझाने के लिए आप तृप्ति सी रेड सैटिन सिल्क बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट-सिल्वर बॉडी हगिंग ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में आप अपने वेट लुक से भी बॉयफ्रेंड को रिझा सकती हैं। जैसे तृप्ति ने वेट हेयर के साथ व्हाइट और सिल्वर कलर की पतली सी स्ट्रैप वाली बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट डिजाइन बॉडीकॉन ड्रेस

तृप्ति की तरह दुबली पतली और स्लिम लड़कियों पर इस तरह की हॉल्टर नेक कट आउट डिजाइन की ड्रेस बहुत ही स्टाइलिश लगेगी। जिसमें एक हाई थाई स्लिट भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक बॉडी हगिंग ड्रेस

ब्लैक कलर न्यू ईयर पार्टी में बहुत क्लासी लुक आपको दे सकता है। आप सिल्वर स्टोन वर्क की हुई ब्लैक कलर की हाई थाई कट ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें ब्रेस्ट के नीचे एक कट भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम ड्रेस करें ट्राई

न्यू ईयर पार्टी में सबसे डिफरेंट और स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप स्ट्रैपलेस डेनिम ड्रेस भी पहन सकती हैं। सर्दियों में यह ड्रेस कंफर्टेबल भी रहेगी और स्टाइलिश भी दिखेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में अपने हुस्न से जलवा बिखेरने के लिए आप ब्लैक कलर की कट आउट डिजाइन की हॉल्टर नेक ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें अप साइड डाउन डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

लेदर ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में बॉयफ्रेंड पर जादू चलाने के लिए आप न्यूड शेड में तृप्ति डिमरी की तरह ट्यूब स्टाइल लेदर ड्रेस भी पहन सकती हैं। इसके साथ हाई हील्स कैरी करें और मेसी लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram

पोनीटेल- ब्रेड की खूबसूरती से चेहरे में आएगा नूर, चुनें 6 हेयर एसेसरीज

जमकर होगी सासू मां की तारीफ ! बहू को गिफ्ट करें Gold Bangles

आंखों की सुंदरता से चमकेगा फेस, बिन आईशैडो के ऐसे करें Eye Makeup

शराब के नशे में नया साल ना हो बर्बाद, हैंगओवर उतारने के लिए करें 7 काम