Hindi

शॉल ओढ़ने के ये 5 ट्रेंडी तरीके, जो साड़ी लुक को बनाएंगे शानदार!

Hindi

साड़ी के साथ शॉल ओढ़ने के 5 स्टाइलिश तरीके

साड़ी के साथ शॉल को स्टाइल करने के 5 बेहतरीन तरीके जानें। ये आसान टिप्स आपके लुक को बनाएंगे और भी ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट साड़ी के साथ शॉल ओढ़ने के तरीके

वेलवेट साड़ी को ड्रेप कर लें और शॉल को पल्लू के ऊपर प्लेस करें। राइट साइड के शॉल को बैके से फ्रंट में लाते हुए छोर को कलाई में पिन से टक कर लें। आपका फाइनल लुक कंप्लीट है।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल पल्लू लुक

शॉल को साड़ी की प्लेट्स के पास कमर में टक करें। दुपट्टे और पल्लू को एक साथ कंधे पर डालें, जिससे दाहिना कंधा स्टोल की तरह कवर हो।

Image credits: Instagram
Hindi

टॉप-स्कर्ट लुक

साड़ी को सामान्य तरीके से ड्रेप करें, बचा कपड़ा पीछे टकें। दुपट्टा ऑफ-शोल्डर रखें और बेल्ट से सिक्योर करें, टॉप और स्कर्ट जैसा लुक तैयार करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सर पर पल्लू के साथ शॉल ओढ़ने के स्टाइल

पल्लू के साथ शॉल ओढ़ने के लिए आप पल्लू बनाकर सर ढक लें। अब शॉल के प्लीट्स बनाकर उसे राइट साइड कंधे में रखें और पिन लगा लें। अब पीछे से शॉल लाते हुए लेफ्ट हैंड में फोल्ड कर लें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट ड्रेप स्टाइल

साड़ी के प्लीट्स की जगह पर शॉल के एक छोर को टक करें। अब दूसरे छोर को पीछे से लेते हुए राइट साइड के कंधे के ऊपर से लाएं और पीन से टक कर फाइनल लुक पाएं।

Image credits: Instagram

राधा-सी छवि मोह लेगी सबका मन! चुनें Mallika Singh से 7 खूबसूरत सूट

सिग्नेचर स्टाइल में पहनें Gota Patti Suits, पतिदेव होंगे Full लट्टू

Ex के पास नहीं जाएगा BF, NY2025 पार्टी में पहनें Tripti Dimri सी ड्रेस

पोनीटेल- ब्रेड की खूबसूरती से चेहरे में आएगा नूर, चुनें 6 हेयर एसेसरीज