शॉल ओढ़ने के ये 5 ट्रेंडी तरीके, जो साड़ी लुक को बनाएंगे शानदार!
Other Lifestyle Dec 30 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
साड़ी के साथ शॉल ओढ़ने के 5 स्टाइलिश तरीके
साड़ी के साथ शॉल को स्टाइल करने के 5 बेहतरीन तरीके जानें। ये आसान टिप्स आपके लुक को बनाएंगे और भी ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट साड़ी के साथ शॉल ओढ़ने के तरीके
वेलवेट साड़ी को ड्रेप कर लें और शॉल को पल्लू के ऊपर प्लेस करें। राइट साइड के शॉल को बैके से फ्रंट में लाते हुए छोर को कलाई में पिन से टक कर लें। आपका फाइनल लुक कंप्लीट है।
Image credits: Instagram
Hindi
डबल पल्लू लुक
शॉल को साड़ी की प्लेट्स के पास कमर में टक करें। दुपट्टे और पल्लू को एक साथ कंधे पर डालें, जिससे दाहिना कंधा स्टोल की तरह कवर हो।
Image credits: Instagram
Hindi
टॉप-स्कर्ट लुक
साड़ी को सामान्य तरीके से ड्रेप करें, बचा कपड़ा पीछे टकें। दुपट्टा ऑफ-शोल्डर रखें और बेल्ट से सिक्योर करें, टॉप और स्कर्ट जैसा लुक तैयार करें।
Image credits: Instagram
Hindi
सर पर पल्लू के साथ शॉल ओढ़ने के स्टाइल
पल्लू के साथ शॉल ओढ़ने के लिए आप पल्लू बनाकर सर ढक लें। अब शॉल के प्लीट्स बनाकर उसे राइट साइड कंधे में रखें और पिन लगा लें। अब पीछे से शॉल लाते हुए लेफ्ट हैंड में फोल्ड कर लें।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्रंट ड्रेप स्टाइल
साड़ी के प्लीट्स की जगह पर शॉल के एक छोर को टक करें। अब दूसरे छोर को पीछे से लेते हुए राइट साइड के कंधे के ऊपर से लाएं और पीन से टक कर फाइनल लुक पाएं।