टीवी की राधा यानी मल्लिका सिंह का एथनिक वियर किसी का भी मन मोह सकता है। मल्लिका ने मैजेंटा पिंक कलर का एंब्रॉयडरी सूट पहना है जिसमें फ्रंट में मिरर और एंब्रॉयडरी वर्क है।
Image credits: instagram
Hindi
साइड डोरी डिजाइन स्ट्रेट सूट
कम हाईट की लड़कियां मल्लिका के पीच स्ट्रेट एंब्रॉयडरी सूट को चुन सकती हैं। सूट के साइट में डोरी डिजाइन है जो इसे यूनिक लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क आइवरी फुल स्लीव सूट
खास मौके के लिए आप टीवी की राधा के सिल्क आइवरी फुल स्लीव सूट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ में गोल्डन गोटापट्टी लहरिया दुपट्टा चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
कढ़ाई वाला निऑन सूट
जॉर्जेट या फिर कॉटन फैब्रिक में सफेद एंब्रॉयडरी लूज सूट दिखने में संस्कारी लुक देता है। सूट संग एंब्रॉडरी वर्क वाला पैंट चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
कलरफुल ब्रॉड बॉर्डर अनारकली
मल्लिका ने कलरफुल ब्रॉड बॉर्डर अनारकली सूट पहना है जिसमें सफेद, हरा, नारंगी रंग खास तौर पर इस्तेमाल किया है। अनारकली का बॉर्डर ब्रॉड गोल्डन है।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन बॉर्डर सिल्क सूट
आप ऑफिस फंक्शन के लिए मल्लिका सिंह का सिल्क सीक्वेन बॉर्डर सूट जैसा लुक भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट में वी नेकलाइन क्रिएट कराएं।