Hindi

राधा-सी छवि मोह लेगी सबका मन! चुनें Mallika Singh से 7 खूबसूरत सूट

Hindi

मिरर वर्क एंब्रॉयडरी पिंक सूट

टीवी की राधा यानी मल्लिका सिंह का एथनिक वियर किसी का भी मन मोह सकता है। मल्लिका ने मैजेंटा पिंक कलर का एंब्रॉयडरी सूट पहना है जिसमें फ्रंट में मिरर और एंब्रॉयडरी वर्क है।

Image credits: instagram
Hindi

साइड डोरी डिजाइन स्ट्रेट सूट

कम हाईट की लड़कियां मल्लिका के पीच स्ट्रेट एंब्रॉयडरी सूट को चुन सकती हैं। सूट के साइट में डोरी डिजाइन है जो इसे यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क आइवरी फुल स्लीव सूट

खास मौके के लिए आप टीवी की राधा के सिल्क आइवरी फुल स्लीव सूट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ में गोल्डन गोटापट्टी लहरिया दुपट्टा चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

कढ़ाई वाला निऑन सूट

जॉर्जेट या फिर कॉटन फैब्रिक में सफेद एंब्रॉयडरी लूज सूट दिखने में संस्कारी लुक देता है। सूट संग एंब्रॉडरी वर्क वाला पैंट चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

कलरफुल ब्रॉड बॉर्डर अनारकली

मल्लिका ने कलरफुल ब्रॉड बॉर्डर अनारकली सूट पहना है जिसमें सफेद, हरा, नारंगी रंग खास तौर पर इस्तेमाल किया है। अनारकली का बॉर्डर ब्रॉड गोल्डन है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन बॉर्डर सिल्क सूट

आप ऑफिस फंक्शन के लिए मल्लिका सिंह का सिल्क सीक्वेन बॉर्डर सूट जैसा लुक भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट में वी नेकलाइन क्रिएट कराएं। 

Image credits: instagram

सिग्नेचर स्टाइल में पहनें Gota Patti Suits, पतिदेव होंगे Full लट्टू

Ex के पास नहीं जाएगा BF, NY2025 पार्टी में पहनें Tripti Dimri सी ड्रेस

पोनीटेल- ब्रेड की खूबसूरती से चेहरे में आएगा नूर, चुनें 6 हेयर एसेसरीज

जमकर होगी सासू मां की तारीफ ! बहू को गिफ्ट करें Gold Bangles