Hindi

Baby Boy के रखें मारुति जैसे बलशाली नाम, हनुमानजी जैसी आएगी शक्ति!

Hindi

हनुमंत और अंजनेय

अर्थ: हनुमान जी का एक और नाम, जिसका अर्थ है जिसके पास अद्भुत शक्ति हो। अंजनेय का अर्थ अंजना का पुत्र, जो मातृत्व और शक्ति का प्रतीक है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

अंजनीसुत और कपीश्वर

अर्थ: अंजनी के पुत्र, जो उनकी मातृप्रेम और हनुमान जी के साहस को दर्शाता है। वहीं कपीश्वर का मतलब वानरों के राजा, जो नेतृत्व और शक्ति को दिखाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पवनपुत्र और संकटमोचन

अर्थ: वायु देव के पुत्र, जो हनुमान जी की तेजस्विता का प्रतीक है। लेकिन संकटमोचन का मतलब संकट हरने वाला, जो कठिनाइयों को दूर करने वाले हनुमान जी का प्रतीक है।

Image credits: pinterest
Hindi

रामदूत और महावीर

अर्थ: भगवान राम के दूत, जो उनकी निष्ठा और भक्ति को दिखाता है। वहीं महावीर का मीनिंग महान योद्धा, जो उनकी अद्भुत वीरता का परिचय है।

Image credits: pexels
Hindi

मारुति

अर्थ: वायु देव का पुत्र, बल और ऊर्जा का प्रतीक।

Image credits: pinterest
Hindi

वीरंजनेय

अर्थ: वीर अंजनी का पुत्र, जो साहस और शक्ति को दर्शाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कपिश

अर्थ: वानर के स्वामी, हनुमान जी के वानरराज स्वरूप को दर्शाता है।

Image credits: pexels

ऑफिस में अलग से दिखेगा रुआब ! वियर करें Pakistani Woolen Suit

शॉल ओढ़ने के ये 5 ट्रेंडी तरीके, जो साड़ी लुक को बनाएंगे शानदार!

राधा-सी छवि मोह लेगी सबका मन! चुनें Mallika Singh से 7 खूबसूरत सूट

सिग्नेचर स्टाइल में पहनें Gota Patti Suits, पतिदेव होंगे Full लट्टू