Hindi

2025 में होगा मंगल का राज, घर लाएं इस देव की तस्वीर मिलेगी अपार सफलता!

Hindi

पारिवारिक प्रेम (उत्तर-पूर्व दिशा)

घर में प्रेममय वातावरण के लिए, उत्तर-पूर्व दिशा में वह तस्वीर लगाएं जिसमें हनुमान जी अपने हृदय में श्री राम और सीता जी को दिखा रहे हों।

Image credits: Pinterest
Hindi

कानूनी समस्याएं (पश्चिम दिशा)

पश्चिम दिशा को "नर्क" का स्थान माना जाता है, लेकिन इस दिशा में हनुमान जी की मूर्ति में झंडा पकड़े हुए रखना कानूनी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।  

Image credits: Pinterest
Hindi

यश और कीर्ति (दक्षिण दिशा)

दक्षिण दिशा में श्री राम और लक्ष्मण जी को कंधे पर उठाए हनुमान जी की मूर्ति रखना, आपके घर और व्यवसाय में यश और सम्मान लाता है। यह दिशा आपके करियर में तरक्की के लिए भी उपयुक्त है।

Image credits: Pinterest
Hindi

दयालुता (दक्षिण दिशा)

दक्षिण दिशा को "यम" का स्थान माना जाता है, इस दिशा में आशीर्वाद देने वाली हनुमान जी की मूर्ति रखने से दयालुता और सहानुभूति के साथ प्रेम, करुणा और समझदारी को बढ़ाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शांति (उत्तर-पूर्व दिशा)

उत्तर-पूर्व दिशा में ध्यान मुद्रा में हनुमान जी की मूर्ति रखने से घर में शांति का माहौल बनता है। यह दिशा मानसिक शांति और संतुलन के लिए आदर्श मानी जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

आत्मविश्वास (दक्षिण-पूर्व दिशा)

दक्षिण-पूर्व दिशा यानी आग्नि कोण में वीर हनुमान की मूर्ति रखना, जिनके हाथ में गदा हो, घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और आत्मविश्वास में वृद्धि करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

अच्छा स्वास्थ्य (उत्तर-पूर्व दिशा)

उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में हनुमान जी की मूर्ति संजीवनी बूटी लिए हुए रखी जाए तो यह स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करती है।

Image credits: Pinterest

Baby Boy के रखें मारुति जैसे बलशाली नाम, हनुमानजी जैसी आएगी शक्ति!

ऑफिस में अलग से दिखेगा रुआब ! वियर करें Pakistani Woolen Suit

शॉल ओढ़ने के ये 5 ट्रेंडी तरीके, जो साड़ी लुक को बनाएंगे शानदार!

राधा-सी छवि मोह लेगी सबका मन! चुनें Mallika Singh से 7 खूबसूरत सूट