Hindi

कंट्रास्ट लुक में दिखेंगी कमाल ! साड़ी संग पहनें Green Blouse Designs

Hindi

रेड साड़ी संग हरा ब्लाउज

हरा रंग का ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये मैचिंग से ज्यादा कंट्रास्ट कलर में खिलता है। ऐसे में आप भी इन साड़ियों के साथ ग्रीन ब्लाउज टीमअप अप्सरा लग सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पीली साड़ी दिखेगी रॉयल

पीली साड़ी को रॉयल लुक देते हुए आप एंब्रॉयडरी वर्क ग्रीन ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। ये बहुत खूबसूरत लुक देते हैं। बाजार में 500-700 रु तक ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू साड़ी के साथ पहनें हरा ब्लाउज

नीली साड़ी के साथ डार्क नहीं बल्कि ऑलिव ग्रीन ब्लाउज ज्यादा खिलेगा। ये स्टाइलिश और सेसी लुक देता है। आप भी कंट्रास्ट आउटफिट पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कंट्रास्ट कलर ब्लाउज डिजाइन

पिंक और ग्रीन का कोई जोड़ नहीं है। आप हर पिंक साड़ी के साथ ऐसा वेलवेट ब्लाउज पहनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन बजट के अकॉर्डिंग ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे। ये बहुत शानदार लुक देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज

व्हाइट+ ग्रीन का कॉम्बिनेशन सुनने में थोड़ा अजीब है पर लुक बड़ा कमाल का देता है। आप सिल्क या फिर बनारसी साड़ी के साथ इस तरह का नियोन ग्रीन ब्लाउज वियर करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी ब्लाउज डिजाइन

हरे रंग का बनारसी ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये बहुत कॉमन है। आप इसे डेलीवियर के अलावा पार्टी में भी यूज कर सकती हैं। रेडीमेड 500 की रेंज में ऐसे ब्लाउज खरीदें जा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री डी वर्क ब्लाउज डिजाइन

थ्री डी फ्लावर ने इस साल जमकर धूम मचाई है। आप भी  सेलेब्स की तरह फैशनिस्टा दिखना चाहती हैं तो इसे विकल्प बनवाएं। स्टिच कराना एक्सपेसिंव हो सकता है इसलिए रेडमेड में ऐसा ब्लाउज।

Image credits: Pinterest

Yeh Jawaani Hai Deewani फिल्म की नैना लगेंगी आप, पहनें ऐसी Blue Saree

पुराने पैकिंग पेपर को रीयूज करने का तरीका, नं. 3 है कमाल

हंसमुख सांवली सूरत पर पिया हार जाएंगे दिल! चुनें Kajol सी 7 साड़ियां

Palazzo Saree की स्टनिंग डिजाइंस, पहनकर मिलेगा Comfortable+Classy ठाठ