बदन को ढकेंगे और बोल्ड भी दिखाएंगे, Net Blouse के 7 Trendy डिजाइंस
Other Lifestyle Dec 30 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
पोंचो स्टाइल नेट ब्लाउज डिजाइन
सिंपल सी साड़ी में सिजलिंग लुक चाहिए तो पोंचो स्टाइल नेट ब्लाउज डिजाइन पहनें। आप ऐसे ब्लाउज संग प्लेन साड़ी पहनकर चमक सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
डीप एंड जीरो नेक नेट ब्लाउज
स्लिम गर्ल्स ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन बनवाना चाहती हैं तो इस पैटर्न को आजमाएं। आप ऐसा डीप एंड जीरो नेक नेट ब्लाउज पहनें। इसके साथ हैवी नेकलेस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: social media
Hindi
बैकलेस नेट पैटर्न ब्लाउज
आपका सिंपल लुक भी शाही दिखने लगेगा अगर आप ऐसा बैकलेस नेट पैटर्न ब्लाउज बनवा कर पहनेंगी। इस तरह के पीस बहुत डिजाइनर लगते हैं और स्टनिंग लुक देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्टैंड कॉलर नेट ब्लाउज डिजाइन
साड़ी जॉर्जेट हो या फिर शिफॉन, इसके साथ आप ऐसा स्टैंड कॉलर नेट ब्लाउज डिजाइन पेयर करके स्टनिंग लुक पा सकती हैं। इसे आप पार्टीवियर के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
पफ स्लीव नेट ब्लाउज डिजाइन
अगर आप स्लीव में नेट डिजाइन वाला ब्लाउज बनवाना चाहती हैं जो फैशनेबल लुक भी फ्लॉन्ट करे। ऐसे में इस तरह का नेट स्लीव ब्लाउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
नेट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
हैवी लुक पाने के लिए आप नेट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसमें आप प्लंजिंग नेकलाइन के साथ नेट स्लीव पर लेस या फिर लटकन लगवाएं ताकि लुक सोबर लगे।