Hindi

बदन को ढकेंगे और बोल्ड भी दिखाएंगे, Net Blouse के 7 Trendy डिजाइंस

Hindi

पोंचो स्टाइल नेट ब्लाउज डिजाइन

सिंपल सी साड़ी में सिजलिंग लुक चाहिए तो पोंचो स्टाइल नेट ब्लाउज डिजाइन पहनें। आप ऐसे ब्लाउज संग प्लेन साड़ी पहनकर चमक सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

डीप एंड जीरो नेक नेट ब्लाउज

स्लिम गर्ल्स ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन बनवाना चाहती हैं तो इस पैटर्न को आजमाएं। आप ऐसा डीप एंड जीरो नेक नेट ब्लाउज पहनें। इसके साथ हैवी नेकलेस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: social media
Hindi

बैकलेस नेट पैटर्न ब्लाउज

आपका सिंपल लुक भी शाही दिखने लगेगा अगर आप ऐसा बैकलेस नेट पैटर्न ब्लाउज बनवा कर पहनेंगी। इस तरह के पीस बहुत डिजाइनर लगते हैं और स्टनिंग लुक देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्टैंड कॉलर नेट ब्लाउज डिजाइन

साड़ी जॉर्जेट हो या फिर शिफॉन, इसके साथ आप ऐसा स्टैंड कॉलर नेट ब्लाउज डिजाइन पेयर करके स्टनिंग लुक पा सकती हैं। इसे आप पार्टीवियर के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पफ स्लीव नेट ब्लाउज डिजाइन

अगर आप स्लीव में नेट डिजाइन वाला ब्लाउज बनवाना चाहती हैं जो फैशनेबल लुक भी फ्लॉन्ट करे। ऐसे में इस तरह का नेट स्लीव ब्लाउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नेट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

हैवी लुक पाने के लिए आप नेट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसमें आप प्लंजिंग नेकलाइन के साथ नेट स्लीव पर लेस या फिर लटकन लगवाएं ताकि लुक सोबर लगे।

Image credits: social media

कंट्रास्ट लुक में दिखेंगी कमाल ! साड़ी संग पहनें Green Blouse Designs

Yeh Jawaani Hai Deewani फिल्म की नैना लगेंगी आप, पहनें ऐसी Blue Saree

पुराने पैकिंग पेपर को रीयूज करने का तरीका, नं. 3 है कमाल

हंसमुख सांवली सूरत पर पिया हार जाएंगे दिल! चुनें Kajol सी 7 साड़ियां