अगर आप किसी कॉरपोरेट कंपनी में काम करती हैं, तो आपको हमेशा अप टू डेट रहने की जरूरत हैं। ऐसे में आप सोनम कपूर की तरह ब्राउन कलर में सैटिन का पैंट सूट पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक ओवर साइज शर्ट विद पैंट
सोनम जैसे ऑफिस इवेंट में ये लुक कैरी करें। उन्होंने ब्लैक ओवर साइज जैकेट स्टाइल शर्ट पहनी हैं और इसके साथ स्ट्रेट कट ब्लैक पैंट, ब्लैक सैंडल और ब्लैक कलर का ही पर्स कैरी किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड पैंट सूट में लगें बॉसी
रेड कलर क्लासी और बॉसी दोनों लगता है। आप किसी ऑफिस बोर्ड रूम मीटिंग के दौरान 2 बटन ब्लेजर कैरी कर सकती हैं और इसके साथ फ्लेयर वाला पैंट पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट पैंट सूट
सर्दी के दौरान ऑफिस के किसी इवेंट या पार्टी के दौरान आप लाइट एंब्रायडरी किया हुआ ब्लैक कलर का वेलवेट पैंट सूट पहनकर भी एकदम स्टाइलिश दिख सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कैजुअल पैंट सूट
ऑफिस में कई बार आपको कैजुअल वेयर कैरी करने का मन करता हैं, तो आप व्हाइट कलर की हाई नेक टी-शर्ट के साथ ब्लू कलर का पैंट-ब्लेजर और स्नीकर्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टी कलर पैंट शर्ट विद ब्लेजर
सोनम कपूर की तरह आप मल्टी कलर प्रिंट्स में शर्ट और पैंट कैरी करें। इसके ऊपर ब्लैक कलर का ब्लेजर डालकर एकदम एसथेटिक लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्कर्ट विथ ओवरसाइज ब्लेजर
ऑफिस में अगर आप अपने स्टाइलिश लुक से बॉस को इंप्रेस करना चाहती हैं, तो ग्रे कलर की स्लिट स्कर्ट पहनें। इसके साथ ब्लैक ट्यूब टॉप और ऊपर से ग्रे कलर का ओवर साइज ब्लेजर पहनें।