Hindi

सास उतारेंगी नजर, पति होंगे लट्टू, पहनें मृणाल ठाकुर सी 8 साड़ी

Hindi

ब्लू जॉर्जेट साड़ी विद गोल्डन सीक्वेंस वर्क

ब्लू कलर की जॉर्जेट साड़ी पर सीक्वेंस का काम काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह की साड़ी हल्की होती है लेकिन पहनने के बाद काफी शानदार लुक देती है। 5 हजार के अंदर इस तरह की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी विद जरी वर्क

गोल्डन जॉर्जेट सिल्क की साड़ी पर हैवी जरी का काम शानदार लुक दे रहा है। साड़ी के बॉर्डर को कटआउट डिजाइन दिया गया है। रॉयल लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी

शादी के बाद आप एक संस्कारी बहू, पत्नी के किरदार में इस साड़ी में नजर आएंगी। रेड कलर की साड़ी पर बूटी प्रिंट और लेस का काम काम लुक को इंन्हेंस कर रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैटेलिक साटन साड़ी

पार्टी लुक के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट है। मैटेलिक साटन साड़ी के पल्लू पर गार्डन लुक दिया गया है। जो इसे काफी यूनिक बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो बनारसी सिल्क साड़ी

येलो बनारसी साड़ी में मृणाल सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। सिंपल मेकअप और गोल्ड ज्वेलरी के साथ इस तरह की साड़ी आप पहनकर दिल जीत सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक तसर सिल्क साड़ी

ब्लैक कलर की तसर सिल्क साड़ी में मृणाल एलिगेंट लुक दे रही हैं। पूरी साड़ी पर नाइट स्काई का थीम प्रिंट किया गया है। ब्लैक साड़ी पर रेड बॉर्डर देकर हल्का ड्रामा जोड़ा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्काई थीम साड़ी

ब्लू कलर की साड़ी पर सितारों का काम किया गया है। साड़ी को स्काई थीम दिया गया है। इस तरह की साड़ी भी आपको ग्लैमरस लुक दे सकती है। 5-6 हजार के बीच इस तरह की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Instagram

Office Girls लगेंगी मैम साहब पहनें Sonam Kapoor से पैंट सूट्स

2025 की शादी में जलवा बिखेरेंगी 10 सिल्क साड़ी, बलमा भी होंगे दीवाने

बदन को ढकेंगे और बोल्ड भी दिखाएंगे, Net Blouse के 7 Trendy डिजाइंस

कंट्रास्ट लुक में दिखेंगी कमाल ! साड़ी संग पहनें Green Blouse Designs