Hindi

काली चोटी पर लगाएं 7 ट्रेंडी परांदा, लोहड़ी पर लगेंगी पक्की पंजाबन

Hindi

लोहड़ी 2025 पर ट्राई करें ऐसी हेयर स्टाइल

13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप पंजाबी कुड़ी लगना चाहती हैं, तो लंबे बालों में प्लीटेड चोटी बनाकर परांदा लगाएं और सबके दिलों पर छा जाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन हैवी परांदा

बालों को सेंटर पार्ट करके दोनों साइड फ्रेंच ब्रैड बनाएं फिर पूरे बालों की गुथी चोटी बनाकर नीचे गोल्डन कलर का हैवी परांदा लगाएं। साथ में एक हैवी मांग टीका भी लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटा लेस परांदा

लोहड़ी पर सोबर और एलिगेंट लुक अपनाने के लिए आप प्लीटेड चोटी में गोटा लेस को लपेट और नीचे लटकन वाला परांदा लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंडमेड परांदा

DIY क्राफ्ट की मदद से आप राउंड मिरर बॉल्स और गोल्डन लेस का इस्तेमाल करके इस तरीके का हैवी परांदा भी बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क लॉन्ग परांदा

अगर आपके बाल लंबे हैं, तो इसमें प्लीटेड चोटी बनाएं और एक लॉन्ग मिरर वर्क की हुई हेयर एक्सेसरीज लगाएं। साथ में नीचे टैसेल्स वाला परांदा लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर परांदा डिजाइन

लोहड़ी पर आप एकदम वाइब्रेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो शरारा कुर्ता के साथ हैवी मांग टीका लगाकर चोटी बनाएं। इसमें गोल्डन कलर की लेस लगाकर नीचे मल्टी कलर पर परांदा ऐड करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी परांदा विद फ्लावर

अगर आपके बाल लंबे हैं, तो इसमें प्लीटेड चोटी बनाकर बीच में ढेर सारे जिप्सी फ्लावर्स लगाएं। चोटी पर गोल्डन और सिल्वर कलर की लेस लपेट और नीचे बड़े से मिरर वर्क वाला परांदा लगाएं। 

Image credits: Pinterest

सास उतारेंगी नजर, पति होंगे लट्टू, पहनें मृणाल ठाकुर सी 8 साड़ी

Office Girls लगेंगी मैम साहब पहनें Sonam Kapoor से पैंट सूट्स

2025 की शादी में जलवा बिखेरेंगी 10 सिल्क साड़ी, बलमा भी होंगे दीवाने

बदन को ढकेंगे और बोल्ड भी दिखाएंगे, Net Blouse के 7 Trendy डिजाइंस