काली चोटी पर लगाएं 7 ट्रेंडी परांदा, लोहड़ी पर लगेंगी पक्की पंजाबन
Other Lifestyle Dec 31 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
लोहड़ी 2025 पर ट्राई करें ऐसी हेयर स्टाइल
13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप पंजाबी कुड़ी लगना चाहती हैं, तो लंबे बालों में प्लीटेड चोटी बनाकर परांदा लगाएं और सबके दिलों पर छा जाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन हैवी परांदा
बालों को सेंटर पार्ट करके दोनों साइड फ्रेंच ब्रैड बनाएं फिर पूरे बालों की गुथी चोटी बनाकर नीचे गोल्डन कलर का हैवी परांदा लगाएं। साथ में एक हैवी मांग टीका भी लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोटा लेस परांदा
लोहड़ी पर सोबर और एलिगेंट लुक अपनाने के लिए आप प्लीटेड चोटी में गोटा लेस को लपेट और नीचे लटकन वाला परांदा लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंडमेड परांदा
DIY क्राफ्ट की मदद से आप राउंड मिरर बॉल्स और गोल्डन लेस का इस्तेमाल करके इस तरीके का हैवी परांदा भी बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर वर्क लॉन्ग परांदा
अगर आपके बाल लंबे हैं, तो इसमें प्लीटेड चोटी बनाएं और एक लॉन्ग मिरर वर्क की हुई हेयर एक्सेसरीज लगाएं। साथ में नीचे टैसेल्स वाला परांदा लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टी कलर परांदा डिजाइन
लोहड़ी पर आप एकदम वाइब्रेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो शरारा कुर्ता के साथ हैवी मांग टीका लगाकर चोटी बनाएं। इसमें गोल्डन कलर की लेस लगाकर नीचे मल्टी कलर पर परांदा ऐड करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी परांदा विद फ्लावर
अगर आपके बाल लंबे हैं, तो इसमें प्लीटेड चोटी बनाकर बीच में ढेर सारे जिप्सी फ्लावर्स लगाएं। चोटी पर गोल्डन और सिल्वर कलर की लेस लपेट और नीचे बड़े से मिरर वर्क वाला परांदा लगाएं।