न्यू ईयर पार्टी में अगर आप अपना फैशनेबल लुक दिखाना चाहती हैं तो सिंपल ड्रेस छोड़ कट आउट ड्रेस चुनें। लॉन्ग ट्रेन ग्रीन बॉडीकॉन कट आउट ड्रेस आपको डीवा वाला लुक देगी।
अगर आपके पास कटआउट ड्रेस नहीं है तो आप डेनिम जींस के साथ क्रिस क्रॉस कट आउट टॉप पहनकर भी अपना ग्लैमरस लुक दिखा सकती हैं।
नोरा फतेही की येलो कटआउट ड्रेस में वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस में वन साइड फुल स्लीव दिखने में स्टनिंग लग रही है।
वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रस कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन होती हैं। आप शिमरी कटआउट ड्रेस के साथ हाई हील पहन न्यू ईयर 2025 पार्टी में धमाल मचा सकती है।
पार्टी वियर के लिए इलेक्ट्रिक ब्लू जंपसूट खूब चमचमाते दिखते हैं। अगर आप सिजलिंग लुक चाहती हैं तो लॉन्ग ड्रेस के बजाय जंपसूट ट्राई करके देखे।
अगर अपने फिगर को एक्सप्लोर करना है तो ऑरेंज कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस ट्राई करके देखें। आपको ऐसी ड्रेस के सात स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनने चाहिए।