Hindi

2025 में छाई रहेंगी आप, New Year पार्टी के लिए चुनें 7 Cut-Out Dress

Hindi

कटआउट लॉन्ग ट्रेन ग्रीन ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में अगर आप अपना फैशनेबल लुक दिखाना चाहती हैं तो सिंपल ड्रेस छोड़ कट आउट ड्रेस चुनें। लॉन्ग ट्रेन ग्रीन बॉडीकॉन कट आउट ड्रेस आपको डीवा वाला लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

जींस संग पहनें क्रिस-क्रॉस टॉप

अगर आपके पास कटआउट ड्रेस नहीं है तो आप डेनिम जींस के साथ क्रिस क्रॉस कट आउट टॉप पहनकर भी अपना ग्लैमरस लुक दिखा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो कटआउट ड्रेस

नोरा फतेही की येलो कटआउट ड्रेस में वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस में वन साइड फुल स्लीव दिखने में स्टनिंग लग रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

हाई थाई स्लिट ड्रेस

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रस कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन होती हैं। आप शिमरी कटआउट ड्रेस के साथ हाई हील पहन न्यू ईयर 2025 पार्टी में धमाल मचा सकती है। 

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट इलेक्ट्रिक ब्लू जंपसूट

पार्टी वियर के लिए इलेक्ट्रिक ब्लू जंपसूट खूब चमचमाते दिखते हैं। अगर आप सिजलिंग लुक चाहती हैं तो लॉन्ग ड्रेस के बजाय जंपसूट ट्राई करके देखे। 

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस

अगर अपने फिगर को एक्सप्लोर करना है तो ऑरेंज कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस ट्राई करके देखें। आपको ऐसी ड्रेस के सात स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनने चाहिए। 

Image credits: instagram

फॉर्मल हो या पार्टिवियर, हर लुक को ग्रेसफुल बनाएं कॉलर नेक ब्लाउज से

काली चोटी पर लगाएं 7 ट्रेंडी परांदा, लोहड़ी पर लगेंगी पक्की पंजाबन

सास उतारेंगी नजर, पति होंगे लट्टू, पहनें मृणाल ठाकुर सी 8 साड़ी

Office Girls लगेंगी मैम साहब पहनें Sonam Kapoor से पैंट सूट्स