Hindi

NY2025 में कॉपी करें खुशी कपूर का स्टाइल, BF देख होगा फ्लैट

Hindi

खुशी कपूर के लुक को करें कॉपी

GenZ गर्ल्स न्यू ईयर में अपने लुक से छा जाना चाहती हैं और पार्टी की जान बनना चाहती हैं, तो खुशी कपूर की तरह गोल्डन शिमरी पतले से स्ट्रैप वाली बॉडीकॉन ड्रेस पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस

खुशी का यह लुक भी यंग गर्ल्स पर बहुत ही अट्रैक्टिव लगेगा। उन्होंने बॉडी फिटेड रफल डिजाइन की वन शोल्डर ड्रेस कैरी की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपलेस रेड ड्रेस

नए साल में किसी पार्टी में आप रेड सैटिन सिल्क में स्ट्रैपलेस मिडी ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें पीछे एक वेल डिजाइन दिया हुआ है। इसके साथ रेड कलर की लिपस्टिक लगाकर सेसी लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन स्ट्रैपलेस लॉन्ग ड्रेस

अगर आप शॉर्ट ड्रेस पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं, तो खुशी कपूर की तरह गोल्डन कलर की लॉन्ग स्ट्रैपलेस ड्रेस पार्टी में कैरी कर सकती हैं। ये आपको एकदम एसथेटिक लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस

ब्लैक कलर फॉरएवर होता है, जो पार्टी में आपको सबसे डिफरेंट दिखा सकता है। खुशी कपूर की तरह फुल स्लीव्स लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस पहनें। इसके साथ ब्लैक सैंडल और ब्लैक बैग पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो शॉर्ट ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में वाइब्रेंट और इलेक्ट्रिफाइंग लुक के लिए आप खुशी कपूर की तरह लाइट येलो कलर की स्ट्रैपलेस ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें फ्रिल डिजाइन भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपलेस हाई थाई स्लिट ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में पिंक कलर की ड्रेस भी आपको एकदम स्टाइलिश और क्यूट लुक देगी। जैसे खुशी कपूर ने कॉर्सेट स्टाइल्स ट्यूब ड्रेस पहनी हैं, जिसमें एक हाइट थाई कट भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram

-1 डिग्री में भी फैशन रहेगा टॉप ! साड़ी संग चुनें 8 Full Neck Blouse

2025 में छाई रहेंगी आप, New Year पार्टी के लिए चुनें 7 Cut-Out Dress

फॉर्मल हो या पार्टिवियर, हर लुक को ग्रेसफुल बनाएं कॉलर नेक ब्लाउज से

काली चोटी पर लगाएं 7 ट्रेंडी परांदा, लोहड़ी पर लगेंगी पक्की पंजाबन