Hindi

-1 डिग्री में भी फैशन रहेगा टॉप ! साड़ी संग चुनें 8 Full Neck Blouse

Hindi

फुल नेक गोल्डन ब्लाउज

सर्दियों में फैशन+स्टाइल दिखाना है फुल नेक ब्लाउज से बढ़िया कुछ नहीं होता। ये लुक भी शानदार देते हैं। ऐसे में वॉर्डरोब में सीक्वेन वर्क पर ऐसा गोल्डन ब्लाउज चुन सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल नेक प्रिंटेड ब्लाउज

वर्किंग वुमन हैं तो प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड फैब्रिक पर ऐसा फुल नेट ब्लाउज चुनें। रेडीमेड 500 रु तक ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे। आजक सोबर लुक की डिमांड ज्यादा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क फुल नेक ब्लाउज

पार्टी वियर के लिए फुल नेक पर ऐसा मिरर वर्क ब्लाउज आउटफिट में ग्लैमर जोड़ देगा। ऑनलाइन-ऑफलाइन इसकी ढेरों वैरायटी मिल जायेगी। इसे लहंगा संग भी पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

वेलवेट ब्लाउज विंटर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आप राउंड नेक पर इसे स्टिच करा सकती हैं। अगर वक्त नहीं है तो आप रेडीमेड भी इस तरह के ब्लाउज के कई रेंज मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जरी वर्क ब्लाउज डिजाइन

जरी वर्क पर ये ब्लाउज डिजाइन प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ गॉर्जियस लुक देगा। आप चाहे तो प्लेन वर्क पर इसे चुन सकती हैं। ऑनलाइन 500 रु तक ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल नेक ब्लैक ब्लाउज डिजाइन

फुल नेक ब्लैक ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। जिसे आप डेलीवियर से लेकर पार्टी-फंक्शन में पहन सकती हैं। लुक सिंपल हैं तो हैवी ज्लेवरी के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल नेक स्टोन वर्क ब्लाउज डिजाइन

स्टोन वर्क पर ऐसा फुल नेक ब्लाउज रॉयल लुक देगा। आप महफिल में खास दिखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन में लाये। जब भी इसे स्टाइल करें साथ में हैवी जूलरी जरूर पहनें। 

Image credits: Pinterest

2025 में छाई रहेंगी आप, New Year पार्टी के लिए चुनें 7 Cut-Out Dress

फॉर्मल हो या पार्टिवियर, हर लुक को ग्रेसफुल बनाएं कॉलर नेक ब्लाउज से

काली चोटी पर लगाएं 7 ट्रेंडी परांदा, लोहड़ी पर लगेंगी पक्की पंजाबन

सास उतारेंगी नजर, पति होंगे लट्टू, पहनें मृणाल ठाकुर सी 8 साड़ी