Hindi

तन की सुंदरता खुलकर होगी फ्लॉन्ट, पहनें Janhiv kapoor के मॉर्डन ब्लाउज

Hindi

स्टाइलिश क्वीन हैं जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर फुल स्लीव्स ब्लाउज में स्टाइलिश क्वीन लग रही हैं। राउंड नेक ब्लाउज के साथ जाह्नवी ने येलो साड़ी पहनी है। डीप नेक होने की वजह से वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर कट ब्लाउज

ग्रीन कलर के स्क्वायर कट ब्लाउज में जाह्नवी कपूर बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रही हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने ग्रीन साड़ी पहन रखी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज विद एंब्रॉयडरी

जाह्नवी कपूर ट्रांसपेरेंट ब्लाउज में बहुत ही स्टनिंक लुक रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज पर हैवी थ्रेड और सीक्वेंस का काम किया गया है। जिसकी वजह से बॉडी दिख भी रही है और छुप भी रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टरनेक ब्लाउज डिजाइन

हॉल्टरनेक ब्लाउज डिजाइन हर उम्र की महिलाओं पर सुंदर लगती है। स्लीवलेस पैटर्न में बने ब्लाउज पर सीक्वेंस और स्टोन का काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप राउंड नेक ब्लाउज

छोटे  से स्लीव्स के साथ इस ब्लाउज को पहना गया है। गले को डीप राउंड कट दिया गया है। जिसकी वजह से जाह्नवी मॉर्डन के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक भी दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

थ्रेड वर्क से सजे ब्रालेट ब्लाउज में जाह्नवी कपूर बहुत ही प्यारी लग रही है। ब्लाउज पर हैवी थ्रेड का काम किया गया है और जहां तहां मिरर लगाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर ब्रालेट ब्राउज

क्रिस क्रॉस पैटर्न में बने ब्रालेट ब्लाउज में  जाह्नवी ब्रेस्ट एरिया को फ्लॉन्ट कर रही है। सिल्वर ब्लाउज के साथ मैचिंग लहंगा परफेक्ट लग रहा है। 

Image credits: Instagram

सस्ते Plain Full स्लीव ब्लाउज, Handpicked डिजाइन पहन फील करें Comfy

NY2025 में कॉपी करें खुशी कपूर का स्टाइल, BF देख होगा फ्लैट

-1 डिग्री में भी फैशन रहेगा टॉप ! साड़ी संग चुनें 8 Full Neck Blouse

2025 में छाई रहेंगी आप, New Year पार्टी के लिए चुनें 7 Cut-Out Dress