साड़ी पहनने वाली हर महिला के पास होने चाहिए ये 7 तरह के पेटीकोट
Other Lifestyle Dec 31 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
कैन कैन पेटीकोट
अगर साड़ी में आपको हैवी लुक चाहिए, तो यह पेटीकोट आपके लिए बेस्ट है। आप किसी पार्टी में सिंपल से लहंगे के नीचे भी कैन कैन पेटीकोट को पहनकर एक फ्लेयर लुक पा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सैटिन पेटीकोट
यह पेटीकोट सॉफ्ट मटेरियल से बना होता है, इसलिए आपको स्लिम लुक देता है। खासकर ट्रांसपेरेंट या पतली साड़ियों के ऊपर सैटिन पेटीकोट बहुत अच्छे लगते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन ड्रॉस्ट्रिंग पेटीकोट
डेली वियर और कंफर्टेबल लुक के लिए कॉटन का ड्रॉस्ट्रिंग पेटीकोट एक बेस्ट चॉइस है। यह कॉटन, बनारसी, जॉर्जेट साड़ियों पर एकदम परफेक्ट जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बॉडी शेपर पेटीकोट
आप सेलिब्रिटी जैसा कर्वी फिगर साड़ी में चाहती हैं, तो आपके पास एक शेप वियर पेटीकोट जरूर होना चाहिए। यह पेटीकोट फिगर के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है और वेस्ट और हिप्स को शेप देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फिश कट स्टाइल पेटीकोट
साड़ी में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप फिश कट स्टाइल का पेटीकोट भी पहन सकती हैं, जो हिप के पास से टाइट होता है और घुटनों के नीचे इसमें फ्लेयर दी रहती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
शिमरी पेटीकोट
पार्टी वियर और शिमर साड़ियों के साथ शिमरी पेटीकोट परफेक्ट जाएगा। ये साड़ी को ग्लैमरस लुक देते हैं और बॉडी फिटेड भी होते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कणकवली पेटीकोट
कणकवली पेटीकोट कांजीवरम और पैठणी साड़ियों के साथ पहनने के लिए बेस्ट है। खासकर महाराष्ट्रीयन स्टाइल की साड़ी पहनने के लिए इन पेटीकोट को स्टिच किया जाता है।