Hindi

नहीं हटेंगी सैया जी की नजरें ! साड़ी में लाएं विद्या बालन का स्टाइल

Hindi

बंधनी प्रिंट साड़ी

विद्या बालन साड़ी क्वीन है। वह बनारसी-सिल्क के अलावा प्रिंटेड साड़ी की दीवानी हैं। आप भी कम पैसों में ज्यादा स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का वॉर्डरोब कलेक्शन चेक करें। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी प्रिंट साड़ी

फॉर्मल लुक के लिए विद्या बालन की बनारसी प्रिंट साड़ी शानदार ऑप्शन है। ये बहुत स्टाइलिश लुक देती है। बाजार में आप ऐसी साड़ी 1k तक खरीद सकती हैं। साथ में सेटल मेकअप और जूलरी रखें।

Image credits: instagram
Hindi

कलमकारी साड़ी डिजाइन

कलमकारी साड़ियों के आगे सबकुछ फैल हो जाता है। महफिल में रॉयलिटी दिखानी है तो इसे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। आप मिनिमल मेकअप और हैवी ब्लाउज के सात इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

इस साल फ्लोरल प्रिंट साड़ी का जलवा रहा। कम पैसों में सेसी दिखना है तो बिना इसे ऐसी साड़ी खरीदें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500-1500 रुपए के बीच इस साड़ी के शानदार डिजाइन मिल जायेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

साटन प्रिंटेड साड़ी

1000 रु में विद्या बालन सी साटन प्रिंटेड साड़ी मिल जायेगी। इसे आप हैंडलूम या फिर कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहनें। ये ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट होने के साथ अट्रेक्टिव लगती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

क्लासिक प्रिंटेड साड़ी

विद्या बालन का प्रिटेंड साड़ी कलेक्शन कमाल है। आप काटन से हटकर प्रिंटेड साड़ी पहनना चाह रही हैं तो इस तरह की क्लासिक साड़ी चुनें। ऑनलाइन 1000 रु तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क प्रिंट साड़ी

सिल्क प्रिंट साड़ी थोड़ी महंगी होगी लेकिन लुक कमाल का देगी। आप पार्टी लुक के लिए चमक-धमक से हटकर कुछ पहनना चाह रही हैं तो बढ़िया है। बाजार में 2-3 हजार रु तक ये मिल जायेगी। 

Image credits: instagram

पति की ऑफिस पार्टी में दिखेंगी रानी! पहन लें Sonali Bendre से 7 सूट

साड़ी पहनने वाली हर महिला के पास होने चाहिए ये 7 तरह के पेटीकोट

कलमकारी सूट्स: 2025 के ट्रेंडी डिज़ाइन्स

सब कहेंगे स्टाइल क्वीन ! 1 ग्राम में बनवाएं ऐसी Gold Nose Ring