Earrings for women: 5-10 ग्राम हो जाएगा काम, बनवाएं Gold Jhumka की 5 Design

Published : May 28, 2025, 11:15 AM IST

Latest Jhumka Earrings Gold: वेडिंग और ट्रेडिशनल लुक के लिए लेटेस्ट गोल्ड झुमका डिज़ाइन चुनें जिसमें एंटिक फिनिश, मोती वर्क और लेयरिंग शामिल हो। जानिए सिंपल से लेकर फ्लोरल और डेलीवियर तक के ट्रेंडिंग डिज़ाइन्स।

PREV
15
गोल्ड झुमका डिज़ाइन (Gold Jhumka Design)

जब बात गोल्ड ज्वेलरी की आती है तो सोने के झुमके बिना महिलाओं का ज्वेलरी कलेक्शन अधूरा है। पर अब हैवी झुमका (Heavy Jhumka Design) की बजाय एंटिक यानी गेरवा फिनिश वर्क ट्रेंड में हैं। जहां नीचे की ओर मोती या फिर स्टड का काम आता है। आप वेडिंग या ट्रेडिशनल लुक के लिए गोल्ड झुमका (Gold Jhumka) ढूंढ रही हैं तो ये बेस्ट रहेगा।

25
लेटेस्ट गोल्ड झुमका डिज़ाइन (Latest Gold Jhumka Design)

लेयरिंग झुमका कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। आप भी कुछ अलग ट्राई करते हुए ऐसे पैटर्न को चुनां। ऐसे Gold Jhumka में नीचे गोल्ड के छोटे-छोटे बॉल्स या घुंघरू लगे होते हैं, जो हर मूवमेंट पर खूबसूरत झनकार देता है। यह ऑल टाइम फेवरेट डिजाइन है, जिसे आप फंक्शन या टेम्पल विजिट पर पहन सकती हैं

35
सोने के झुमके की डिज़ाइन (Sone ki Jhumke Design)

छोटा लेकिन वजनदार और ठोस डिजाइन के साथ आने वाला ये शॉर्ट इयररिंग्स 4-7 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा। ये डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। वैसे तो ऐसे Gold Earrings बहुत सिंपल होते हैं लेकिन कर्व्स और कटवर्क पर आते हैं तो बहुत ज्यादा अट्रेक्टिव लुक देते हैं।

45
सिंपल गोल्ड झुमका डिज़ाइन ( Simple Gold Jhumka Design)

छोटे-छोटे घुंघरू की नक्काशी के साथ ऐसी गोल्ड इयररिंग्स झुमका डिजाइन बहुत ट्रेंड में है। आप खास मौके पर क्लासी लुक के लिए इसे पहनकर परफेक्ट लुक पा सकता है। ऐसे पैटर्न, फ्लोलर स्टड, लेयर और जालीदार झुमका में आराम से मिल जाएगी।

55
फ्लोरल गोल्ड झुमका डिज़ाइन (Floral Gold Jhumka Design)

झुमका डिजाइन में थोड़ा ट्विस्ट लाते हुए आप इसे तरह के हट स्टाइल झुमकी भी चुन सकती हैं। आजकल ऐसी डिजाइन यंग मॉर्डन वुमन को पसंद आती है। इसे खरीदने के साथ ट्रेडिशनल-वेस्टर्न के लिए अलग से ज्वेलरी नहीं लेनी पड़ेगी।

Read more Photos on

Recommended Stories