Gold Nose Ring: 1-2K में दिखेंगी स्टाइलिश डीवा,खरीदें सोने की नोज रिंग के डिजाइन

Published : May 26, 2025, 10:50 AM IST

Gold Nose Pin for Women: सिंपल और स्टाइलिश गोल्ड नोज पिन की लेटेस्ट डिज़ाइन्स, जो 1-2 हजार रुपए के बजट में उपलब्ध हैं। यंग गर्ल्स और मैरिड वुमन दोनों के लिए परफेक्ट, हल्की और खूबसूरत नोज पिन खरीदें।

PREV
16
महिलाओं के लिए सोने की नोज रिंग

नोज पिन यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक पहनती हैं। ऐसे में अगर आप भी 1-2 हजार रुपए के बीच Gold Nose Pin चाहिए तो आज हम आपके लिए एक से बढ़कर एक लेटेस्ट डिजाइन लाए हैं। जो आपके बजट और स्टाइल में चार चांद लगा देंगे।

26
सिंपल गोल्ड नोज रिंग

1 हजार रुपए तक हल्के सोने के तार पर ऐसी सोबर और सिंपल नोज रिंग खरीदी जा सकती है। ये छोटे-बड़े सभी तरह के चेहरों पर खिलती है। आप ऑफिस जाती हैं और सिंपल ज्वेलरी की तलाश में है। तो इसे विकल्प बना सकती हैं। 

36
एडजेस्टबल गोल्ड नोज पिन की डिजाइन

मैरिड वुमन के चेहरे पर भड़कीली ज्वेलरी ज्यादा अच्छी लगती है। यहां पर राउंड तार को पांच नगों के साथ अटैच किया गया है। आप अक्सर शादी-पार्टी में हल्की नोज पिन पहनती हैं तो वक्त आ गया है। इसे बिल्कुल बदल दिया जाए। 

46
नग वर्क पर गोल्ड नोज रिंग

यंग गर्ल्स नग वर्क पर गोल्ड नोज रिंग को विकल्प बना सकती है। ये बहुत शानदार लुक देती है। आप सुनार की दुकान पर 2 हजार तक की रेंज में इसे खरीद सकती हैं। ये डेलीवियर और मिनिमल लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

56
लीफ शेप नोज पिन

चेहरा लंबा और पतला है तो राउंड शेप नोज पिन से बचना चाहिए। इसकी जगह आप लीफ शेप नोज पिन कैरी करें। ये बहुत लाइटवेट होने के साथ चेहरे को सुंदर दिखाती है। सुनार की दुकान या ऑनलाइन स्टोर्स पर इसे 1-2 हजार के बीच खरीदा जा सकता है।

66
स्टाइलिश सोने की नोज पिन डिजाइन

मैरिड वुमन्स डेलीवियर के लिए इस तरह की आइबॉल नोज पिन भी ज्वलेरी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। ये बहुत खूबसूरत लुक देती है। आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इससे बढ़िया विकल्प शायद ही मिले।

Read more Photos on

Recommended Stories