
Mangalsutra Pendant Designs: वेडिंग सीजन में स्टाइलिश दिखने के लिए महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। साड़ी से लेकर ज्वेलरी तक चूज करने में महीनों का लग जाते हैं। आप भी हर साल शादी में मिली गोल्ड ज्वेलरी से काम चला लेती हैं, तो इस बार फैशन के साथ मॉर्डन टच का तड़का लगाते हुए चुनें, 1 ग्राम ज्वेलरी। यहां देखें चमकदार लॉकेट की डिजाइन, जिन्हें चेन और मंगलसूत्र के साथ वियर किया जा सकता है। खास बात है कि आपको इन्हें 500 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।
हैवी और स्टेटमेंट लुक के लिए जटिल नक्काशी पर आने वाला ये लॉकेट मंगलसूत्र माला के साथ आकर्षक लुक देगा। इसे शील्ड जैसा उभार देते हुए बीच में लाल रंग का नग लगा है। जबकि किनारों पर फिलीग्री वर्क की कारीगरी है। हरे रंग के छोटे-छोटे पैच मीनाकारी पैच इसे और भी खूबसूरत बना रहे है। आप राजस्थानी ज्वेलरी पसंद करती हैं, तो इसे चुनें। ऑनलाइन 300-500 रुपए के बीच इसे खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Earrings Designs For Girls: शाहीपन दिखेगी पर्सनालिटी में, ट्राई करें सोनम कपूर सी 5 इयररिंग्स
गोल्डन बीड्स और लटकन लेयर पर ये पैडेंट 1 तोला से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाला है। नई दुल्हनें इसे विकल्प बना सकता है। हाफ मून पैटर्न पर बने इस लॉकेट में मरून मीनाकारी का डिटेल वर्क है, जबकि बॉटम में लगी, गोल्ड कैप्स लाइन लुक रिफाइंड कर देगी। इसे आप लॉन्ग चेन या शॉर्ट चेन में डालकर चोकर नेकलेस की तरह भी पहन सकती हैं। ये आपको ट्रेडिशनल+मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बो देगी।
ये भी पढ़ें- 1K में पाएं लाखों वाली नूर, शादियों के लिए चुनें 5 गोल्ड प्लेटेड कुंदन इयररिंग्स
चौड़ी, गहरे लाल रंग में आने वाला ये मंगलसूत्र पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। इसे मीनाकारी पट्टी वर्क पर तैयार किया गया है, जहां अपर साइड गोल्ड लटकन और नीचे की ओर कोनिकल गोल्ड कैप्स लगे हैं। आजकल ऐसे पेंडेंट डिजाइन बहुत पॉपुलर हो रहे हैं। इन्हें सिल्क-बनारसी या हैंडलूम साड़ी के साथ वियर ट्रेडिशनल टच दिया जा सकता है।
तितलियों के पंख शेपर सिमेट्रिकल पैटर्न पर आने वाला ये लॉकेट महफिल में सबसे हटकर लगेगा। इसे बैरल पैटर्न पर रखते हुए लाल-हरे और सुनहरे मीनाकारी नगों का इस्तेमाल किया गया है। बीच में ट्रियो कलर का फ्लावर खूबसूरत लुक दे रहा है। ये हाइली एंबॉलिस्ड डिजाइन फ्लोरल पैटर्न पर है, जिसे चेन और मंगलसूत्र दोनों के साथ टीमअप किया जा सकता है। गोल्ड प्लेटेड लॉकेट 500 रुपए के अंदर आराम से मिल जाएगा।