
Earring Designs For Girls: 'वीरे दी वेडिंगट', 'नीरजा' समेत कई फिल्मों में काम करने वाली सोनम कपूर अपनी एक्टिंग से ज्यादा स्टाइल के लिए फेमस हैं। एक से बढ़कर एक आउटफिट के साथ वो यूनिक डिजाइन की इयररिंग्स पहनती हैं। अनिल कपूर की लाडली सोनम के यहां पर हम कुछ इयररिंग्स डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप भी अपने लिए कुछ सलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि अदाकारा की इयररिंग्स कीमती पत्थर से बने होते हैं, लेकिन आप आर्टिफिशियल मार्केट से 300-500 रुपए के अदर खरीद सकती हैं।
सोनम कपूर की ये इयररिंग्स पहाड़ी संस्कृति को रिप्रेजेंट करती है। इस इयररिंग्स के डिजाइन की बात करें तो स्टड के साथ लटकन जोड़ा गया है। जो काफी यूनिक है। पाइपनुमा लटकन लगाया गया है। इस तरह की इयररिंग्स सिल्वर में तो आपको 5-7 हजार रुपए के अंदर मिलेगी। लेकिन आर्टिफिशियल मार्केट से आप इसे 500 रुपए में खरीद सकती हैं।
इस तस्वीर में सोनम कपूर दो बिल्कुल अलग लेकिन स्टाइलिश इयररिंग लुक में नजर आ रही हैं। पहले लुक में उन्होंने गोल्डन स्टड पहना है। जिसमें डायमंड जड़ा हुआ है। वहीं, दूसरे लुक में सोनम ने ओवरसाइज्ड गोल्ड हूप्स पहने हैं, जो उनके मॉडर्न और बोल्ड स्टाइल को दिखाता है। दोनों ही इयररिंग्स उनके क्लासिक और एक्सपेरिमेंटल फैशन सेंस को खूबसूरती से दिखाते हैं।
सोनम कपूर की ये इयररिंग्स बेहद खूबसूरत हैं। मोर पैटर्न में बनी इन इयररिंग्स ने पूरे कान को खूबसूरती से कवर किया है। कलरफुल स्टोन्स और नीचे लगे झुमके ने इनके डिजाइन को और रॉयल टच दिया है। साड़ी या सूट किसी भी आउटफिट के साथ इन्हें पहनकर आप शानदार लुक पा सकती हैं। आर्टिफिशियल ज्वेलरी मार्केट में इस तरह की इयररिंग्स लगभग 500-600 रुपये में आसानी से मिल जाएंगी।
और पढ़ें: महिलाओं के लिए चेन डिजाइन, 200रु से कम में पाएं शानदार लुक
सोनम कपूर साल का 12 करोड़ रुपए कमाती हैं। जिसमें फिल्में, ब्रैंड एंडोर्समेंट शामिल हैं। नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास 115 करोड़ की संपत्ति बताई जाती है।
वे अक्सर Valentino, Dior, Anamika Khanna और Abu Jani Sandeep Khosla जैसे डिजाइनर्स के आउटफिट्स में नजर आती हैं।
सोनम कपूर अपने एक्सपेरिमेंटल फैशन और रॉयल लुक्स के लिए जानी जाती हैं, जो उन्हें बॉलीवुड की स्टाइल आइकन बनाता है।
इसे भी पढ़ें: 2 ग्राम में तोलेभर का ठाठ, बेटी के लिए चुनें गोल्ड की 7 मजबूत डिजाइन